गुवाहाटी : आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल विद्या भारती से पढ़कर एक मुस्लिम लड़के ने असम में टॉपर का ताज अपने सिर पर सजा लिया. सरफराज हुसैन ने पिता वेटर का काम करते हैं. अपने समुदाय में टॉप करने वाला सरफराज इकलौटा विद्यार्थी है. असम में दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
Advertisement
RSS के स्कूल से मुस्लिम स्टूडेंट सरफराज ने किया असम टॉप, जानिए उससे जुड़ी चौंकाने वाली बातें
गुवाहाटी : आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल विद्या भारती से पढ़कर एक मुस्लिम लड़के ने असम में टॉपर का ताज अपने सिर पर सजा लिया. सरफराज हुसैन ने पिता वेटर का काम करते हैं. अपने समुदाय में टॉप करने वाला सरफराज इकलौटा विद्यार्थी है. असम में दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया […]
टॉप करने के बादसरफराजने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरा रिजल्ट बहुत अच्छा होगा और मैं टॉप 10 में जगह जरूर बनाऊंगा लेकिन यह विश्वास नहीं था कि मैं टॉप कर जाऊंगा. सरफराज ने कहा, मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं अपनी भावनाएं जाहिर कर सकूं. मैं अपने परिवार के शिक्षकों का शुक्रगुजार हूं. सरफराज इंजीनियर बनना चाहता है. शंकरदेव शिशु निकेतन में पढ़ने वाला सरफराज इस समुदाय का अकेला छात्र नहीं है इसमें और 24 छात्र ऐसे हैं जो मुस्लिम हैं.
सरफराज कई मामलों में दूसरे बच्चों से आगे रह चुका है. उसने गीता पाठ में पुरस्कार जीतकर सबको हैरान कर दिया था. सरफराज स्कूल के लगभग हर कार्यक्रम में हिस्सा लेता रहा और बेहतर करने की कोशिश में लगा रहा. सरफराज ने कहा उसे मंत्र पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती बल्कि संस्कृत उसका पसंदीदा विषय रहा है कक्षा 8 में उसे संस्कृत में 100 में 100 मिले थे. स्कूल के शिक्षक भी सरफराज की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक अक्षय कालिटी ने कहा, हम अपने स्कूल में अच्छी शिक्षा को बेहद महत्व देते हैं. हमारी कोशिश होती है कि भारत की संस्कृति से बच्चों का परिचय करायें. हमें मुस्लिम छात्रों से कभी कोई शिकायत नहीं मिली. सभी छात्र हमारे यहां एक साथ पढ़ते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement