नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने आज विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने ‘वादे’ को पूरा करेंगे और इस बाबत संसद में कानून बनाने का समय आ गया है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा, ‘‘हम राम मंदिर निर्माण को लेकर चिंतित हैं.
जब विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना आंदोलन शुरु किया था तो हमने स्पष्ट किया था कि इसका रास्ता संसद में कानून बनाकर ही निकलेगा. भाजपा ने 1987 में पालमपुर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया था जिसमें कहा था कि राम मंदिर का निर्माण एक कानून लाकर किया जाना चाहिए.”

