12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी ने किया ”पारादीप रिफाइनरी” का उद्घाटन, जानें कुछ खास बातें

भुवनेश्वर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) की 34,555 करोड रुपये की लागत से तैयार रिफाइनरी को आज राष्ट्र को समर्पित किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से हर गरीब के घर सिलेंडर पहुंचेगा. मुझे गर्व है कि इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला है. मोदी […]

भुवनेश्वर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) की 34,555 करोड रुपये की लागत से तैयार रिफाइनरी को आज राष्ट्र को समर्पित किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से हर गरीब के घर सिलेंडर पहुंचेगा. मुझे गर्व है कि इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला है. मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का हमारे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा शिलान्यास किया गया था.

पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजकल जब मैं किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करता हूं तो विपक्षी कांग्रेस कहती है कि इसे हमने शुरू करवाया था. यह कहना सर्वथा सत्य है लेकिन मुझे खुशी तब होती जब यह समय से पूरा होता. उन्होंने कहा कि पारादीप रिफाइनरी को शुरू होने में 15 साल लग गए जो पहले ही शुरू किए जा सकते थे. पीएम ने कहा कि पारादीप रिफाइनरी के शुरू हो जाने से यहां के युवकों को रोजगार तो मिलगा ही साथ ही राज्य का विकास भी होगा. 35 हजार करोड़ के लागत से पारादीप रिफाइनरी बनी है जो ओडिशा के भाग्य को बदल देगा.

आपको बता दें कि रिफाइनरी के उद्घाटन के बाद आईओसी एक बार फिर से रिलायंस इंडस्टरीज को पीछे छोडकर देश की सबसे बडी रिफाइनरी कंपनी बन गई है. डेढ करोड टन सालाना क्षमता की पारादीप रिफाइनरी का निर्माण करीब 16 साल में पूरा हुआ है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 मई, 2000 को आईओसी के इस नौंवें संयंत्र की आधारशिला रखी थी. पारादीप से पहले आईओसी की आठ रिफाइनरियों की कुल क्षमता 5.42 केरोड टन कच्चे तेल के शोधन की थी.

पारादीप के जरिये आईओसी ने रिलायंस इंडस्टरीज को पीछे छोड दिया है. रिलायंस इंडस्टरीज की गुजरात के जामनगर में दो रिफाइनरियां हैं जिनकी कुल रिफाइनिंग क्षमता 6.2 करोड टन है. देश की सबसे बडी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी की एक अनुषंगी चेन्नई पेट्रोलियम कार्प लि. भी है जिसके द्वारा परिचालित रिफाइनरियों की कुल शोधन क्षमता 1.15 करोड टन है. भुवनेश्वर से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित पारादीप रिफाइनरी दुनिया की सबसे आधुनिक रिफाइनरियों मेंसे है, जो सस्ते उच्च सल्फर वाले भारी कच्चे तेल का भी प्रसंस्करण कर सकती है.

अधिकारियों ने बताया कि यह सालाना 56 लाख टन डीजल, 37.9 लाख टन पेट्रोल तथा 19.6 लाख टन केरोसिन-एटीएफ का उत्पादन करेगी. इसके अलावा यहां 7.90 लाख टन एलपीजी तथा 12.1 लाख टन पेटकोक का भी उत्पादन होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस रिफाइनरी का निर्माण एक बडा काम था. इसमें 2.8 लाख टन इस्पात का इस्तेमाल हुआ है जो 30 एफिल टावरों या करीब 350 राजधानी ट्रेनों के बराबर है. इसमें 11.6 लाख घन मीटर कंक्रीटिंग की गई है, जो बुर्ज खलीफा दुबई से तीन गुना है. इसमें 2,400 किलोमीटर पाइप का इस्तेमाल किया गया है, जो एक प्रकार से गंगा की लंबाई के बराबर है. सबसे अधिक व्यास की 126 इंच की पाइप से मर्सिडीज बेंज एस कार निकल सकती है.

रिफाइनरी से उत्पादों की पहली खेप पिछले साल 22 नवंबर को रवाना की गई. इसमें डीजल, केरोसिन और एलपीजी शामिल हैं. फिलहाल पारादीप रिफाइनरी भारत चरण-चार गुणवत्ता के पेट्रोल व डीजल का उत्पादन करेगी. बाद में यह वाहन ईंधन नीति के तहत बीएस-छह ईंधन का उत्पादन करेगी. रिफाइनरी में और मूल्य वर्धन को ध्यान में रखते हुये 3,150 करोड रपये की लागत से एक पॉलिप्रोपिलीन संयंत्र पर भी काम चल रहा है. इसके 2017-18 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. रिफाइनरी में 3,800 करोड रुपये की अनुमानित लागत से एथलीन रिकवरी यूनिट-मोनो एथेलीन ग्लाईकोल (एमईजी) भी स्थापित करने की योजना है. इन यूनिटों का काम 2020-21 तक पूरा होने की उम्मीद है. रिफाइनरी में पैराजाइलिन, पीटीए और सिंथैटिक एथनॉल जैसे उत्पादों के विनिर्माण के विकल्पों का भी मूल्यांकन चल रहा है. यदि इन पर काम शुरू हुआ तो यह पांच से सात साल में पूरे हो जायेंगे.

इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी में मंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. उन्होंने यहां पहुंचने के बाद थोड़ी देर गाडी के गेट पर खडे होकर वहां पहुंचे लोगों का अभिनंदन किया. ओडिशा दौरे की शुरूआत पीएम ने आज सुबह राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के नए परिसर के उद्घाटन के साथ की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel