रामनाथपुरम (तमिलनाडु) : श्रीलंका के दो नागरिकों को वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने के कारण पूछताछ के लिए आज यहां हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि श्रीलंका के मन्नार के लामुदीन और मोहम्मद जासमीन श्रम वीजा पर भारत आए थे और भारतीय नागरिकों के साथ रह रहे थे.
लामुदीन रामनाथपुरम के एक होटल में भारतीय नागरिक नवाज खान के साथ रह रहा था जबकि मोहम्मद जासमीन मुरुगन के साथ रह रहा था. पुलिस ने बताया कि नवाज खान को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जिले के रामनाथस्वामी मंदिर समेत राज्य के कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों पर सुरक्षा खतरे की सूचना के बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया.

