पुणे : अपनी ही पार्टी से नराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को जमकर तारीफ की. उन्होंने नरेंद्र मोदी को ‘डैशिंग और डाइनेमिक’ नेता बताते हुए कहा कि देश में मौजूदा उथल-पुथल और इसकी सुरक्षा और एकता को खतरे के मद्देनजर मोदी के हाथ को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है.
पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने कहा, ‘‘देश के मौजूदा वातावरण को देखते हुए जिसमें देश की सुरक्षा और एकता को खतरा है, यह वाकई महत्वपूर्ण है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करना चाहिए और इस उथल-पुथल से देश को बाहर निकालने में मदद करने के लिए उनके हाथ मजबूत करने चाहिए.’ वह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उनकी जीवनी ‘एनीथिंग बट खामोश’ पर एक परिचर्चा आयोजित की गई थी. यह पुस्तक भारती प्रधान ने लिखी है.
आपको बता दें कि इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में भाजपा को मिली करारी हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर नहीं फोड़ते हुए कहा था कि बिहार में जितनी भी सीटें आयी , पीएम की मेहनत के कारण आयी हैं. बिहार में कुछ लोगों की वजह से पार्टी का हश्र बिहार चुनाव में यह हुआ. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश में हमने अपने पीएम को खुद फेल कर दिया.
यही नहीं पठानकोट में आतंकी हमले के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघन सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा का समर्थन किया था और कहा था कि पीएम ने अच्छी नीयत के साथ पाक की यात्रा की थी और सभी को पाकिस्तान के मसले पर एक सुर में बोलना चाहिए.