25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के लिए दिल भी खुल गया, हाथ भी खुल गये : नरेंद्र मोदी

कोकराझार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझोर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम के लोग दिल में समा गये हैं और अब उनके लिए दिल भी खुल चुका है, हाथ भी खुल चुके हैं. पीएम कीयह रैली एक तरह से यह असम विधानसभा चुनाव का आगाज है. उन्होंने […]


कोकराझार :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कोकराझोर में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम के लोग दिल में समा गये हैं और अब उनके लिए दिल भी खुल चुका है, हाथ भी खुल चुके हैं. पीएम कीयह रैली एक तरह से यह असम विधानसभा चुनाव का आगाज है. उन्होंने कहा कि 12 15 साल से जो वादे किये गये थे, उसका निबटारा नहीं हुआ है. मैं मान सकता हूं कि कुछ समय लग सकता है, लेकिन आप हर बार वादा करें और उन्हें भूल जायें, फिर नये वादे करें, तब जाकर यह गुस्सा अनुभव होने लगता है. यह गुस्से का दर्शन है, यह आपकी नाराजगी का प्रदर्शन है.प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जो वादा करते हैं, उसे पूरा करने के लिए जी जान से लग जाते हैं, उसमें खप जाते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि एक पार्टी जिसने 15 साल प्रदेश में राज कियाऔर जिस प्रदेश ने 10 साल देश को प्रधानमंत्री दिया,उस राज्य में इतनी समस्याएं हो सकती हैं?पीएममोदी ने कहाकिराज्य में 15 साल से एक मुख्यमंत्री सरकार चला रहे हैं, यहीं से राज्यसभा में गये डॉ मनमोहन सिंह देश के 10 साल प्रधानमंत्री रहे, फिर राज्य का विकास नहीं हुआ, समस्याएं नहीं सुलझीं.पीएममोदी ने जनसमूह से कहा कि आपका गुस्सा ही इनकी विफलता का सबूत है.

असम के प्रतिनिधि थे मनमोहन,पर कुछ नहीं किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे 15 साल कुछ नहीं कर पाये और मुझसे अपेक्षा करते हैं कि 15 महीने में सबकुछ कर दूं, यह आरोप ईमानदारी है क्या? पीएम मोदी ने कहा कि यह आरोप आपलोगों में गलतफहमी पैदा करने के लिए है या नहीं, गुमराह कर देने के लिए है या नहीं?

पीएम मोदी ने कहा कि आपने उनके 15 साल देखे, मेरे 15 महीने देखे. एक एक दिन हम देश की भलाई के लिए काम करते हैं. उन्होंने कुछ जातियों को अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने के लिए आवश्यक संसदीय पहल किये जाने का एलान किया.

लूटने का अवसर नहीं इसलिए परेशान

उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कोकराझाड़ को डिम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जायेगा. उसे और ऑटोनामी प्राप्त होगी. रूपसी एयरपोर्ट को उन्होंने भारतीय वायुसेना व आम जनता के लिए विकसित करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि कंचनजंघा एक्सप्रेस का भी विस्तार होगा.

उन्होंने कहा किजिनलोगों ने लूटा, अबउन्हें लूटने का अवसर नहीं मिल रहा है, इसलिए ये लोग परेशान हैं.


राजीव गांधी का जिक्र

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सही कहा करते थे कि केंद्र से चला एक रुपया जमीन पर पहुंचते पहुंचते 15 पैसा हो जाता है. उन्होंने कहा कि असम सरकार को हिसाब देना ही होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनता के पैसे का जवाब देना ही होगा.

तीन सूत्री कार्यक्रम, डेवलममेंट, डेवलपमेंट और डेवलपमेंट

पीएममोदी ने आज एक अनूठे तीन सूत्री कार्यक्रम का एलान करते हुए कहा कि,उनकेतीनसूत्रीकार्यक्रम है,जिसमें पहला डेवलपमेंट, दूसरा डेवलपमेंटऔर तीसरा सूत्र भी डेवलपमेंट है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सारी समस्याओं का समाधान विकास में ही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में पुलिस की भरती हुई थी, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में नार्थइस्ट के नौजवान शामिल हुए.

आधारभूत संरचना पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर विकास करना है, तो सबसे पहली जरूरत आधारभूत संरचना की है, चाहे रोड हो, वाटर वे हो या रेलवे हो. उन्होंने कहा कहा कि हमारी सरकार ने लुक इस्ट पॉलिसी बनायी है, जिसके तहत पूर्वी भारत का विकास करना है. पीएम मोदी ने कहा कि हम रोडवे व रेलवे का नार्थइस्ट में विकास करेंगे.

हर गांव में बिजली

पीएम ने कहा कि आजादी के 70 साल होने आ रहे हैं और 18 हजार गांव ऐसे हैं, जहां बिजली का खंभा भी नहीं है. 15 अगस्त को मैंने लालकिले से घोषणा की कि मैं बिजली पहुंचाउंगा हर गांव में. उन्होंने कहा कि इस योजना का डेली डिटेल आता है और हर दिन कुछ न कुछ गांव में बिजली पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि घर में हम 24 घंटे बिजली पहुंचायेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया था कि गरीब से गरीब लोगों का बैंक खाता खोलेंगे. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 20 करोड़ लोगों के खाते बैंक में खोल दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें