विजयवाडा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राजग सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गरीब लोगों की पूरी स्थिति में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने ‘ग्राम स्वराज्य’ को नरेंद्र मोदी नीत सरकार का आखिरी लक्ष्य बताया.
सिंह ने यहां के निकट अतकुर गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी 75 फीसदी आबादी अब भी गांवों में रह रही है और जब तक इन लोगों को आर्थिक रुप से सशक्त नहीं बनाया जाएगा तब तक राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का संपूर्ण विकास हासिल करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. राजग सरकार का आखिरी लक्ष्य ‘ग्राम स्वराज्य’ हासिल करना है.” सिंह ने केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू की बेटी दीपा वेंकट द्वारा संचालित ‘स्वर्ण भारत ट्रस्ट’ (एसबीटी) की विजयवाडा शाखा का उद्घाटन किया.
एसबीटी की पहली शाखा नेल्लूर जिले में वेंकटचलम में है. इस अवसर पर सिंह ने मोदी सरकार द्वारा गांवों के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि (2008 में) अनेक विकसित देशों ने आर्थिक मंदी का सामना किया लेकिन भारत अपने गांवों के मजबूत आर्थिक आधार की वजह से ही उतना प्रभावित नहीं हुआ.”