7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट : चर्चा में आये एसपी सलविंदर की दूसरी पत्नी होने का दावा, डीएनए टेस्ट की मांग

पठानकोट :पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आये एसपी सलविंदर सिंह अब एक नये विवाद में घिर गये हैं. एएसआइ से एसपी तक का सफर तय करने वाले सलविंदर पर करणजीत सिंह नामक एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह उनकी दूसरी पत्नी है.उक्त महिला ने कहा है कि उनका […]

पठानकोट :पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आये एसपी सलविंदर सिंह अब एक नये विवाद में घिर गये हैं. एएसआइ से एसपी तक का सफर तय करने वाले सलविंदर पर करणजीत सिंह नामक एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह उनकी दूसरी पत्नी है.उक्त महिला ने कहा है कि उनका 15 साल का पुत्र है, जिसके पिता सलविंदर सिंह ही हैं और स्कूल व तमाम सर्टिफिकेट में पिता के रूप में सलिवंदर सिंह का ही नाम लिखा हुआ है. उक्त लड़के ने भी एक टीवी चैनल से कहा है कि हां वह सलविंदर का पुत्र है और उसे इस सच्चाई का बचपन में ही पता चल गया था.

करणजीत कौर नेअपने दावे की पुष्टि के लिएअपने बेटे के डीएनए टेस्ट तककीमांग की है. करणजीत ने कहाहै कि वह पहलेभी अपने अधिकारोंके लिएसंघर्ष करतीरही है, लेकिन उन्हें सलविंदर के रुतबे के कारण कहीं न्याय नहीं मिला. अब जब पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के कारण उनका नाम चर्चा में आया है, तो उन्हें न्याय की उम्मीद बंधी है और इसलिए वेफिर से अपनी मांग को उठा रही है.

करणजीत कौरवर्तमान में अपने मायके में पुत्र के साथ रहती हैं. उन्होंने कहा है किसलविंदर को महिलाओं सेरिश्ते रखने की अादत है और उन्होंने एक बार एक महिला को छेड़ा भी था. हालांकि सलविंदर की ओर से इस मामले में अब तक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. ध्यान रहेही सलविंदर की भूमिका को लेकर दिल्ली में एनआइए पूछताछ करने वाली है और उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें