नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुलगांधी के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर मुसीबत की वजह बन सकते हैं. कथित ब्रिटिश नागरिकता से जुड़ाउनका मामला अब संसद की आचार समिति के पास पहुंच गया है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरि ने सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर इस मामले में उचित जांच की मांग की थी. लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद के पत्र को आचार समिति के पास भेज दिया है. इसके प्रमुख भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी हैं.
कुछ समय पहले सांसद गिरी ने स्पीकर को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह भाजपा नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी की उस शिकायत की उचित जांच कराए, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ब्रिटेन में कंपनी खोलने के लिए राहुल गांधी ने खुद को बतौर ब्रिटिश नागरिक घोषित किया था. स्पीकर महाजन ने शिकायत पत्र को आचार समिति के हवाले करने की बात कही है. पीटीआइ से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा, इस बारे में एक सांसद ने मुझे एक शिकायत भेजी थी. जब कभी भी कोई सांसद स्पीकर को शिकायत भेजता है तो नियमानुसार उसे समिति को भेज दिया जाता है.
इस बारे में खुद स्वामी ने भी लोकसभा स्पीकर से संपर्क साधा था. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि राहुल की ब्रिटिश नागरिकता संबंधी उनकी शिकायत को आचार समिति को भेज दिया गया है. इस बारे में सांसद महेश गिरी का कहना है, इस मसले पर सच्चाईउजागर होना चाहिए.इसीके मद्देनजरउन्होंने स्पीकर से उचित जांच कराने का आग्रह किया था.