7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ऑड इवन रूल” एक ‘आंदोलन”, 15 जनवरी के बाद पुनर्मूल्यांकन : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज सम विषम योजना को स्थायी तौर पर लागू ना करने की बात कहते हुए साफ किया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर इसे समय समय पर लागू किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र पर नौकरशाहों की हडताल को भड़काकर योजना के कार्यरन्वयन से एक दिन […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज सम विषम योजना को स्थायी तौर पर लागू ना करने की बात कहते हुए साफ किया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर इसे समय समय पर लागू किया जा सकता है. उन्होंने केंद्र पर नौकरशाहों की हडताल को भड़काकर योजना के कार्यरन्वयन से एक दिन पहले इसे बिगाड़ने करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह 15 जनवरी तक जारी रहेगा. इसके बाद हम इसे रोक देंगे और पुनर्मूल्यांकन करेंगे. दुनिया में कहीं भी इस योजना को स्थायी रुप से लागू नहीं किया गया. यह व्यवहारिक रुप से संभव नहीं है. जब भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, इसका हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने पर अगले दो-तीन महीनों में फिर से कुछ दिनों के लिए बंदिशें लागू की जा सकती हैं.

Undefined
''ऑड इवन रूल'' एक ‘आंदोलन'', 15 जनवरी के बाद पुनर्मूल्यांकन : केजरीवाल 5

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मूल्यांकन के आधार पर योजना ‘काफी सफल’ रही है और राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने ‘खुले दिमाग’ के साथ काफी हद तक प्रतिबंधों को स्वीकार किया है. केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि पायलट योजना के 15 जनवरी को खत्म होने के बाद इसका पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा और इसे कभी भी ‘स्थायी तौर पर’ लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना ने आज सुबह आठ बजे से लागू होने के कुछ घंटों के अंदर ही एक ‘आंदोलन’ का रुप ले लिया.

*OddEvenPlan : दिल्‍ली सरकार ने पास बताया

दिल्‍ली में आज से ऑड ईवन रूल लागू कर दी गयी.नियम के अनुसार आज ऑड नंबर की गाडि़यां दिल्‍ली की सड़कों में नजर आयीं. इधर दिल्‍ली सरकार ने इस फार्मूले को सफल करार दिया है. इसको लेकर दिल्‍ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया.

परिवहन मंत्री ने अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए इसे सफल करार दिया. उन्‍होंने इसके लिए दिल्‍ली की जनता को धन्‍यवाद दिया है. उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली को प्रदूषण मुक्‍त बनाने के लिए दिल्‍ली सरकार की नीति सफल रही. दिल्‍ली की जनता ने सारी भ्रांतियां तोड़ दी और दिल्‍ली को प्रदूषण मुक्‍त बनाने के लिए तैयार हो गयी है.

Undefined
''ऑड इवन रूल'' एक ‘आंदोलन'', 15 जनवरी के बाद पुनर्मूल्यांकन : केजरीवाल 6
राय ने कहा दिल्‍ली सरकार की नीति आंदोलन का रूप ले लिया है. अब लोगों का माइंड सेट बदल रहा है. उन्‍होंने कहा आज रविवार का दिन था, सोमवार को क्‍या होगा यह देखने वाली बात है. उन्‍होंने कहा, आज सुबह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी लेकर उनके पास आये और उनके साथ हमलोग सात लोग ऑफिस आये. नियम नहीं होता तो ऑफिस जाने के लिए सात गाडियों की जरूरत होती.दिल्‍ली सरकार ने नियम को सफल बनाने के लिए दिल्‍ली पुलिस,ट्रेफिक पुलिस और परिवहन विभाग को धन्‍यवाद दिया.
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्‍ली में आज से अरविंद केजरीवाल सरकार की महत्‍वकांक्षी योजना सम-विषम फार्मूला लागू हो गया है. सुबह आठ बजे से लागू इस फार्मूले के तहत आज विषम तारीख है इसलिए विषम नंबर की निजी कारें ही सड़कों पर निकालनी हैं. ऐसे में कुछ लोग जो सम नंबर वाली निजी कार लेकर सड़कों पर आये उनका 2000 रुपये का चालान काटा गया. पहले दो घंटे में 2 हजार के करीब चालान काटे गये. राजधानी में 15 जनवरी तक प्रायोगिक तौर पर शुरू की गयी इस योजना के कार्यान्वयन में यातायात पुलिस की मदद करने के लिए हजारों स्वयंसेवक सड़कों पर मुस्तैद हो गये.
Undefined
''ऑड इवन रूल'' एक ‘आंदोलन'', 15 जनवरी के बाद पुनर्मूल्यांकन : केजरीवाल 7
सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलने वाली इस योजना के कार्यान्वयन के लिए हजारों की संख्या में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, यातायात पुलिसकर्मी, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कार्यान्वयन दल तथा अधिकृत उप संभागीय मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. यातायात पुलिस की मदद से दिल्ली सरकार ने इस योजना की शुरुआत से पहले, कल इसका पूर्वाभ्यास किया था और शहर के कई हिस्सों में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक पुलिस की दलों की मदद करते देखे गये.
राजधानी में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के मद्देनजर योजना की सफलता की जरुरत पर जोर दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वयंसेवकों को खास तौर पर चेताया है कि वे लोगों से ‘बहस या दुर्व्यवहार’ न करें. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने योजना के कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.
Undefined
''ऑड इवन रूल'' एक ‘आंदोलन'', 15 जनवरी के बाद पुनर्मूल्यांकन : केजरीवाल 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें