नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने उम्मीद जतायी है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर फिर एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे. एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि यह देश आपकी जंग के बगैर एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण होगा.
Advertisement
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर करेंगे अखंड भारत का निर्माण : राम माधव
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने उम्मीद जतायी है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर फिर एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण करेंगे. एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि यह देश आपकी जंग के बगैर एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण होगा. राष्ट्रीय स्वंय […]
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता और भाजपा नेता ने कहा, 60 साल पहले यह देश किसी ना किसी कारण से अलग हुए लेकिन अब उम्मीद है कि सारे अलग हुए देश आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ एक बार फिर एक हो जायेंगे. राम माधव ने कहा कि यह विचार उनका बतौर आरएसएस के सदस्य के तौर पर है. उन्होंने साफ कर दिया कि वह यह नहीं कहना चाहते कि किसी देश को अपने साथ जोड़ने या अखंड भारत के निर्माण के लिए वह किसी देश पर हमला करेंगे और युद्द करके उन्हें जोड़ेंगे. मेरा मानना है कि जंग के बगैर आपसी बातचीत से ही यह संभव हो सकता है.
संभव है कि माधव के इस बयान का विरोध विपक्षी दल करें, हाल में ही उनके कई बयानों पर विवाद हो चुका है. उन्होंने भारत को एक हिंदू देश बता दिया था जिसे लेकर काफी बवाल मचा था और अंत में माधव को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के तिरंगे को सलाम ना करने पर भी सवाल खड़े किये थे जिसके बाद ट्विटरपर उन्हें विरोध झेलने पड़े थे. बढ़ते विरोध को देखते हुए उन्होंने ट्वीटर पर से अपना यह बयान हटा लिया और मांफी भी मांग ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement