नयी दिल्ली : एक समय डी कंपनी का हिस्सा रहे छोटा राजन को दाउद के करीबी छोटा शकील ने जान से मारने की धमकी दी है. आज दाउद इब्राहिम 60 साल का हो गया है और मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार दाउद आज अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है. उत्तराधिकारियों की सूचि में छोटा शकील का भी नाम है. पिछले महीने छोटा राजन को इंडोनेशिया में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद भारत लाये गये राजन को जेल में रहा गया है.
भारत के सबसे सुरक्षित जेल तिहाड़ में छोटा राजन को अलग कमरे में रखा गया है. वहीं छोटा शकील ने कहा है कि वह राजन को तिहाड़ जेल में ही मारेगा. हालांकि शकील ने यह भी कहा कि डी कंपनी के लिए छोटा राजन अब कोई खतरा नहीं है और डी कंपनी उसे मरा हुआ सांप मानती है. फिर भी उसे मार दिया जायेगा. इंडिया टुडे समूह की रिपोर्ट के अनुसार छोटा शकील ने साफ किया कि दाऊद का रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है. दाउद अभी फिट है और वह काफी धार्मिक हो गये हैं. वह पांच बार नमाज पढ़ते हैं और हर साल मक्का जाते हैं.
शकील ने कहा कि दाउद कभी भी बैक सीट पर नहीं बैठ सकता. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. शकील ने कहा कि दाउद भारत नहीं आना चाहता है और काफी अच्छी तरह से अपना बिजनेस चला रहा है. शकील ने यह भी कहा कि छोटा राजन को विदेश में कई बार जान से मारने की कोशिश की गयी लेकिन हम कामयाब नहीं हो पाये. दाउद की जन्मदिन की पार्टी वाले सवाल पर छोटा शकील ने कहा कि दाउद के जन्मदिन पर कोई ग्रांड पार्टी नहीं होगी. छोटा सा जश्न मनाया जायेगा, जिसमें खास दोस्त और परिवार के सदस्य भाग लेंगे.