17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति ने अमित शाह को भेजा जवाब, कार्रवाई से संघ नाराज

नयी दिल्ली : भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को अपना जवाब भेजा है. कीर्ति आजाद ने पार्टी के द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि मुझे बताया जाए कि मेरा कौन सा बयान अनुशासन तोड़ने वाला है ? मैंने अबतक इस मामले में किसी […]

नयी दिल्ली : भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को अपना जवाब भेजा है. कीर्ति आजाद ने पार्टी के द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि मुझे बताया जाए कि मेरा कौन सा बयान अनुशासन तोड़ने वाला है ? मैंने अबतक इस मामले में किसी का नाम नहीं लिया है. उन्होंने जवाब में कहा है कि मैं पिछले 9 साल से इस मुद्दे को उठा रहा हूं. मुझे बताया जाए कि मेरे द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी गतिविधि कैसे है? आपको बता दें कि भाजपा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक अभियान चला रहे अपने सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. भाजपा ने आजाद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और पार्टी की छवि ‘‘धूमिल’ करने के लिए कांग्रेस एवं आप के साथ ‘‘सांठगांठ करने’ का आरोप लगाया है.

कार्रवाई से संघ नाराज

दिल्ली के डीडीसीए घोटाले में आवाज उठाने भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के समर्थन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उतरता दिख रहा है. मीडिया की खबरों की माने तो वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आवाज उठाने वाले दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के निलंबन से संघ नाराज है और उसकी ओर से कहा गया है कि कीर्ति का निलंबन करके पार्टी ने राजनीतिक गलती की है. संघ नेभाजपाके इस फैसले पर नाराजगी जतायी है और कहा है कि कीर्ति पर जल्दबाजी में कार्रवाई हुई है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. भाजपा को इस मामले पर पहले गंभीरता से विचार कर लेना चाहिए था. संघ के सूत्रों की माने तो इस मामले का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. संघ का अनुमान है कि इस फैसले से आम आदमी पार्टी को राजनीतिक फायदा मिलेगा. वहीं भाजपा को राजनीतिक नुकसान हो सकता है.

भाजपा में दो फाड़

भारतीय जनता पार्टी की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आती दिख रही है. कीर्ति आजाद के मामले में ऐसा लग रहा है कि पार्टी दो भागों में बंट गयी है. एक ओर भाजपा के केंद्रीय टीम जेटली के पक्ष में है, तो दूसरी ओर कीर्ति आजाद के पक्ष में वरिष्‍ठ नेताओं की टीम आ गयी है. पार्टी से कीर्ति आजाद के निलंबन के बाद गुरुवार को पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से मिले. पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल की बैठक पार्टी सांसद मुरली मनोहर जोशी के घर पर हुई जिसमें डीडीसीए मामले पर चर्चा हुई. बैठक में भाजपा नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांताकुमार मौजूद थे. खबर है कि सभी ने एक स्‍वर में आजाद के निलंबन को गलत बताया और उनके समर्थन में उतर गये.

जेटली के बचाव में उतरे बाबा रामदेव और शरद पवार

डीडीसीए मामले पर चौतरफा आरोपों की मार झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को योग गुरु बाबा रामदेव और एनसीपी नेता शरद पवार का साथ मिलता दिख रहा है. गुरुवार को बाबा रामदेव ने जेटली की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा, अरुण जेटली जी राजनीतिक,आर्थिक,चारित्रिक दृष्टि से प्रमाणिक, निष्‍कलंक व्‍यक्तित्‍व हैं. रामदेव ने कहा, जेटली जी बेदाग व्‍यक्तित्‍व वाले व्‍यक्ति हैं. उनके उपर राजनीतिक,आर्थिक रूप से आरोप लगाना गलत है. वहीं एनसीपी नेता शरद पवार शरद ने कहा डीडीसीए मामले में जेटली का कोई दोष नहीं है. पवार ने कहा कि पैसे खर्च ना करके क्रिकेट देखने की प्रवृति डीडीसीए के कुल लोगों में है और कई लोग इसकी अनियमितताओं के लिए भी जिम्मेदार हैं, लेकिन इसमें अरुण जेटली का कोई दोष नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें