11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ से उत्पन्न स्थिति के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चर्चा की. सरकार ने तमिलनाडु में बाढ की स्थिति को 100 वर्षो में सबसे खराब बताया है. लोकसभा […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ से उत्पन्न स्थिति के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चर्चा की. सरकार ने तमिलनाडु में बाढ की स्थिति को 100 वर्षो में सबसे खराब बताया है. लोकसभा में आज देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ से उत्पन्न स्थिति के मुद्दे पर हुई विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने आज गृह मंत्री, वित्त मंत्री और मेरे साथ तमिलनाडु में बाढ की स्थिति पर चर्चा की। हमने इस बारे में सूचनाएं साझा की.

प्रधानमंत्री ने कल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता से बात की थी और बाढ से निपटने में केंद्र के हर संभव मदद और सहयोग का भरोसा दिया था. वेंकैया ने कहा कि गृह मंत्री उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं ताकि तमिलनाडु के लोगों को राहत सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि चेन्नई और आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ के कारण स्थिति गंभीर है. चेन्नई में बाढ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है, सडके टूट गई है, चेन्नई हवाई अड्डे में पानी प्रवेश कर गया है और वहां 400 लोग फंसे हुए हैं. सामान्य व्यक्ति बेहद परेशान है.
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में बाढ की स्थिति पिछले 100 वर्षो में सबसे खराब है और संसद इस बारे में चर्चा कर लोगों के दुख को साझा करने और उन्हें साहस देने का काम करेगा.
उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में नागर विमानन मंत्रालय से बात की है ताकि हवाई अड्डे पर फंसे लोगों की बुनियादी जरुरत की चीजे मुहैया करायी जा सके. वेंकैया ने कहा कि सेना और नौसेना को लगाया गया है और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य की हर संभव मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें