24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना हत्याकांड : पीटर मुखर्जी की आज अदालत में पेशी, बेटे से CBI ने की पूछताछ

मुंबई : चर्चित शीना बोरा हत्या मामले के संबंध में गुरुवार को यहां सीबीआई ने पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. शीना हिरासत में मौजूद इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी की पहली शादी से जन्मी बेटी थी. जबकि पीटर मुखर्जी उसके तीसरे पति हैं. उधर, शुक्रवार की सुबह सीबीआइ ने पीटर […]

मुंबई : चर्चित शीना बोरा हत्या मामले के संबंध में गुरुवार को यहां सीबीआई ने पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. शीना हिरासत में मौजूद इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी की पहली शादी से जन्मी बेटी थी. जबकि पीटर मुखर्जी उसके तीसरे पति हैं. उधर, शुक्रवार की सुबह सीबीआइ ने पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से पूछताछ की है. पूछताछ के बाद राहुल मुखर्जी सीबीआइ कार्यालय से बाहर निकल गया है.वहीं, आज पीटर की अदालत में पेशी भी है.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की जांच के दौरान पीटर का नाम सामने आया और ‘‘उन्हें गिरफ्तार किया गया है.’ प्रवक्ता ने इस मामले में कोई और जानकारी देने से इंकार किया लेकिन जांच एजेंसी के सूत्रों ने आरोप लगाया कि उन्‍हें इस अपराध के संबंध में कुछ और गहरी जानकारी है जो उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ साझा नहीं की.

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पीटर को गिरफ्तार करने का फैसला करने से पहले उनसे कई घंटे पूछताछ की. निवर्तमान आयुक्त राकेश मारिया और नये आयुक्त अहमद जावेद के बीच परोक्ष तकरार की स्थिति पैदा होने के बाद यह मामला 29 सितंबर को सीबीआई को सौंपा गया था. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई के सामने पीटर के बयानों में कथित विरोधाभास के बाद पीटर को गिरफ्तार करने का फैसला हुआ.

पीटर के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि वह उन्‍हें गिरफ्तार करने के सीबीआई के फैसले पर हैरान हैं. उन्‍होंने कहा, ‘‘अगर उनकी गिरफ्तारी की खबर सच है तो मैं बहुत हैरान हूं.’ उन्‍होंने कहा, ‘‘मैंने संदेश के जरिये उनसे संपर्क किया और मेरा अंतिम संपर्क लगभग साढे सात बजे हुआ जब उन्‍होंने मुझे बताया कि सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है और वह मुझसे बाद में संपर्क करेंगे.’ इससे पहले मुंबई पुलिस पीटर से तीन बार बात कर चुकी है. यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब सीबीआई ने शीना बोरा हत्या मामले में मुंबई की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें