नयी दिल्ली : आरएसएस के पश्चिमी क्षेत्र के संपर्क प्रमुख सुरेश जैन के फेसबुक पोस्ट को बिहार चुनाव की हार का ठिकरा भाजपा पर फोड़ने से जोड़ा जा रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने परोक्ष या अपरोक्ष रूप से भाजपा या किसी पर भी निशाना नहीं साधा है. उन्होंने कहा कि वे फेसबुक पर अपने मन की बात करते हैं इसे राजनीतिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे सोशल साइट्स पर अपने मन में चल रही भावनाओं को व्यक्त करते हैं किसी भी रूप में इसे किसी बयान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. मीडिया में लगातार आ रही खबरों में जैन के इस पोस्ट को बिहार चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा था.
मीडिया में खबरे आ रही थीं कि बिहार में भाजपा को मिली भारी पराजय के बाद अपरोक्ष रुप से भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए गुजरात से आरएसएस के एक वरिष्ठ प्रचारक ने आज इसका उल्लेख किया और पार्टी को आगाह किया कि त्रुटियों को स्वीकार करने और उनका निराकरण करने के बजाय निरंतर अहंकार के कारण गलतियों को स्वीकार नहीं करने से अधिक नुकसान होता है.