15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रविशंकर प्रसाद ने कहा, आरक्षण पर किसी तरह के पुनर्विचार के खिलाफ है बीजेपी

नयी दिल्ली : आरक्षण पर पुनर्विचार के लिए एक समिति बनाए जाने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान से अपने को अलग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछडे वर्गों’ के आरक्षण के अधिकारों का शत प्रतिशत सम्मान करती है. पार्टी ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : आरक्षण पर पुनर्विचार के लिए एक समिति बनाए जाने संबंधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान से अपने को अलग करते हुए भाजपा ने आज कहा कि वह अनुसूचित जाति, जन जाति और पिछडे वर्गों’ के आरक्षण के अधिकारों का शत प्रतिशत सम्मान करती है. पार्टी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही भाजपा ऐसी किसी मांग का समर्थन करती है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में शाम को बुलाए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जनसंघ के समय से भाजपा की यह दृढ प्रतिबद्धता रही है कि सामाजिक एवं आर्थिक विकास एवं सशक्तिकरण के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछडे वर्गों’ के लिए आरक्षण आवश्यक है. भाजपा इन वर्गो को दिए गए आरक्षण पर किसी तरह के पुनर्विचार के पक्ष में नहीं है.’ प्रसाद ने कहा कि इस बात पर चर्चा का स्वागत है कि गरीबों और ऐसे पिछडे वर्गों’ में जो वर्ग विकास के लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उनके लिए और क्या किया जा सकता है. उन्होंने हालांकि कहा कि भाजपा वर्तमान सभी आरक्षण लाभों को जारी रखने के पक्ष में है.

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भाजपा इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट है कि आरक्षण के मुद्दे पर पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही भाजपा ऐसी किसी मांग का समर्थन करती है.’ भागवत ने संघ के मुखपत्र पांचजन्य और आर्गेनाइजर में दिए इंटरव्यू में कहा है आरक्षण नीति पर पुनर्विचार की आवश्यकता है. उनका कहना है कि आरक्षण का राजनीतिक उपयोग किया गया है और सुझाव दिया कि ऐसी अराजनीतिक समिति गठित की जाए जो यह देखे कि किसे और कितने समय तक आरक्षण की जरुरत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel