14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का बड़ा एलान : फरीदाबाद में कहा, हर जवान को मिलेगा OROP

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका प्यार है जो मुझे यहां बार-बार आने को मजबूर करता है. चुनाव आते जाते रहते हैं. राजनीति अपनी जगह है. देश केवल राजनीति से […]

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित किया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका प्यार है जो मुझे यहां बार-बार आने को मजबूर करता है. चुनाव आते जाते रहते हैं. राजनीति अपनी जगह है. देश केवल राजनीति से नहीं चलता, देश राष्‍ट्रनीति से चलता है.

वन रैंक वन पेंशन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला करीब चार दशक से लटका हुआ था. सब कहते थे यह लागू होना चाहिए लेकिन लागू नहीं करते थे. इस मामले को हर सरकार ने लटकाया लेकिन हमारी सरकार ने सैनिकों का हक उनको दिया. रेवाडी में पहली बार इस मामले पर बात की थी जिसे हम निभा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समयपूर्व सेवानिवृत्त होने वाले सैन्यकर्मी ओआरओपी के हकदार होंगे. कुछ लोग ओआरओपी पर सैन्य बलों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास ओआरओपी को लेकर सरकार से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है जब उसने 40 साल तक कुछ नहीं किया. अगर ओआरओपी के निर्णय में कोई कमी रह गई है तो उसे दूर करने के लिए आयोग गठित किए जाने का प्रस्ताव है.

सरकार की ओर से वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) के क्रियान्वयन का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद आज मोदी ने कहा कि यह ‘कठिन’ निर्णय था जिसमें आगे जटिलताएं हो सकती है जिनको अभी देखना बाकी है. ओआरओपी के क्रियान्वयन पर करीब 8,000-10,000 करोड रुपये का खर्च आएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सैन्य बलों को विशेष रुप से समयपूर्व सेवानिवृत्ति तथा एक आयोग गठित करने के प्रस्ताव के मुद्दे पर ‘गुमराह करने’ का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘सेना में जवान 15-17 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं. कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें ओआरओपी नहीं मिलेगा.वे आपको वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) का नाम लेकर गुमराह कर रहे हैं.’ मोदी ने आगे कहा, ‘‘परंतु अगर किसी को ओआरओपी पहले मिलेगा तो वो जवान हैं. जो घायल हुए हैं, जिनको अनिवार्य रुप से सेना छोडनी पडती है उनको ओआरओपी मिलेगा और जो प्रधानमंत्री सेना से प्रेम करता है वो ऐसे लोगों को ओआरओपी के लाभ से वंचित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता.’ सेना में करीब 85 फीसदी भागीदारी जवानों के होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को 15-17 साल की सेवा के बाद अनिवार्य रुप से सेवानिवृत्त होना पडता है उनको इस फैसले का सबसे अधिक फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘भ्रमित होने की कोई जरुरत नहीं है.’

उन्होंने कहा कि हमारी समस्याओं का समाधान केवल विकास से ही संभव है. यदि विकास होगा तो युवाओं को, किसानों को, बच्चों को लाभ मिलेगा. जिम्मेदारी मिलने के बाद हमारी एक ही मंजिल है विकास, जिसपर हम प्रतिदिन काम कर रहे हैं. सरकार विकास के लिए काम कर रही है. यदि पिछले साठ साल में विकास हुआ होता तो देश नई ऊंचाईयों पर होता लेकिन इसके लिए किसी को दोषी ठहराने का समय नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदी के दौर में भी हमारा देश टिका हुआ है. इस मंदी में मजबूत देश तक हिल गये लेकिन भारत टिका हुआ है. हमने 15 महीने में जो काम किया है वह अब नजर आ रहा है. हमारा लक्ष्‍य है कि देश के हर गरीब को घर मिले. हमने कठिन कामों को भी हाथ में लिया है जिसे पूरा करना है.

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मामले में प्रधानमंत्री के द्वारा लिया गया निर्णय ऐतिहासिक हैं जिसे लोग सराह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एक महत्वपूर्ण शहर है. यह एक औद्योगिक हब है. इसलिए इसे राजधानी से जोड़ना जरूरी था. नायडू ने कहा कि यह एक रिकॉर्ड है जिसमें नौ स्टेशनों को उच्चतम मानकों के साथ रखा जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल है.

इससे पहले जबप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबाटा चौक पर पहुंचे तो वहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल, बाबुल सुप्रियो ने किया.इससे पहलेप्रधानमंत्री जनपथ से मेट्रो ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचे. मेट्रों में आम लोग प्रधानमंत्री के साथ रु-ब-रू हुए. आम लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली.आज के बाद फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी के बीच रोजाना करीब दो लाख यात्री सफर कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें