9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले ही कुनबों में बंट गया जनता परिवार : राजीव प्रताप रुड़ी

नयी दिल्ली : जनता परिवार से समाजवादी पार्टी के अलग होने और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. रुड़ी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को रोकने के लिए बिहार में एक महागंठबंधन […]

नयी दिल्ली : जनता परिवार से समाजवादी पार्टी के अलग होने और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. रुड़ी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को रोकने के लिए बिहार में एक महागंठबंधन बना, लेकिन चुनाव से पहले ही 13 अगस्त को एनसीपी( नेशनल कांग्रेस पार्टी) ने साथ छोड़ा और आज समाजवादी पार्टी जनता परिवार से अलग हो गयी.

राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा, नीतीश कुमार के डीएनए में लालू प्रसाद यादव का डीएनए दिख रहा है.नीतीश ने लालू के साथ हाथ मिलाकर अपनी विश्वसनीयता खो दी है. रुड़ी ने नीतीश के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने खुद को स्वतंत्रता सेनानी का बेटा बताते हुए कहा था कि देश की आजादी में हमारे परिवार का योगदान है. रुड़ी ने कहा, मैं उन्हें याद करना चाहता हूं कि देश की आजादी में सिर्फ उनका और उनके परिवार का योगदान नहीं है कई और लोगों का योगदान है. इस तरह का बयान यह बताता है कि उनके डीएनए में कुछ बदलाव आ रहा है.
महागंठबंधन को आज उस वक्त गहरा झटका लगा जब समाजवादी पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल( राजद) और जदयू( जनता दल यूनाईटेड) अबतक इसे टूट नहीं मान रहे. जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अगर कुछ नाराजगी है तो उसे बैठकर दूर किया जायेगा. महागंठबंधन अभी टूटा नहीं है. इस पर बैठकर बात होगी. राजद से भी इसी तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें