13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍मृति की ओर से राहुल पर लगाये आरोप उनकी डिग्री जैसे ही फर्जी हैं : कांग्रेस

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी को ओर से रविवार को लगाये गये कांग्रेस उपाध्‍यक्ष पर आरोप को लेकर आज कांग्रेस ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की ओर से शोभा ओझा ने कहा कि स्‍मृति ने जो आरोप राहुल गांधी पर लगाये हैं, वह उतना ही फर्जी है जितनी उनकी डिग्रियां […]

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी को ओर से रविवार को लगाये गये कांग्रेस उपाध्‍यक्ष पर आरोप को लेकर आज कांग्रेस ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की ओर से शोभा ओझा ने कहा कि स्‍मृति ने जो आरोप राहुल गांधी पर लगाये हैं, वह उतना ही फर्जी है जितनी उनकी डिग्रियां फर्जी हैं. कांग्रेस के अखिलेश पी सिंह ने कहा कि स्‍मृति की ओर से राहुल गांधी पर लगाये गये आरोप तथ्‍य से परे हैं. उन्‍हें अपनी जानकारी बढ़ानी चाहिए. कल रविवार को गांधी परिवार के गढ में पैठ बनाने गयी स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नहीं, बल्कि राहुल गांधी ने किसानों की जमीन हड़पी है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गलतबयानी करने और किसानों की 65 एकड जमीन हडपने का आरोप लगाते हुए उन्हें सार्वजनिक चर्चा की चुनौती दी. स्मृति ने अमेठी के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि राहुल गांधी झूठे हैं. मोदी नहीं बल्कि राहुल किसान विरोधी हैं. राहुल द्वारा अमेठी में साजिश के तहत किसानों की 65 एकड जमीन हडपा जाना इसका प्रमाण है.’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अमेठी में सम्राट बाईसिकिल कारखाने के नाम पर किसानों की जो 65 एकड जमीन ली गयी थी उसे राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सस्ते दामों पर हडप लिया है.

उन्होंने लोगों को इस सौदे के कथित दस्तावेज भी दिखाये. गत लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कडी टक्कर देने वाली स्मृति ने कहा ‘डेढ मिनट का भाषण पढकर बोलना और सूट-बूट की सरकार की बात करना बहुत आसान है. मैंने कई बार राहुल को खुली बहस के लिये न्यौता भेजा, आखिर वह बहस से भागते क्यों हैं. हमसे डेढ घंटे बहस करें तो पता चले कि कौन सही है.’ उन्होंने कहा ‘राहुल को मोदी-मोदी जपने के बजाय अमेठी में सडक, बिजली, पानी, शिक्षा और रोजगार से जुडी समस्याओं से निपटने के बारे में सोचना चाहिये.’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अमेठी-सुलतानपुर-उंचाहार रेल लाइन तथा रायबरेली-अमेठी-प्रतापगढ लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में लघु उद्योगों में लगे लोगों को केंद्र की मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के 50 हजार से 10 लाख रुपये का कर्ज दिलाने के लिये वह अक्तूबर में फिर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें