जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा संसद में चल रहे गतिरोध को तुंरत समाप्त करना चाहिए.पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आज यहां कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस के पास गतिरोध पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं है. उसे इस गतिरोध को दोनों सदनों में समाप्त करना चाहिए, क्योंकि देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. बेबुनियाद आरोपों के आधार पर उसने (कांग्रेस ने) गतिरोध बना रखा है, देश की जनता इसका जवाब देगी.
Advertisement
कांग्रेस को संसद में गतिरोध खत्म करना चाहिए :भाजपा
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा संसद में चल रहे गतिरोध को तुंरत समाप्त करना चाहिए.पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आज यहां कार्य समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. कांग्रेस के पास गतिरोध पैदा करने के अलावा कोई काम नहीं है. उसे इस […]
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे गतिरोध को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह बिना वजह का गतिरोध है, कांग्रेस को इसे खत्म करना चाहिए, वरना आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब देगी.बैठक में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाडी, और नरपतसिंह राजवी की नाराजगी के बारे में पूछे गये सवालों पर परनामी ने कहा कि ‘हम सब एक है’ और किसी प्रकार की कोई नाराजगी किसी भी विधायक या मंत्री के मन में नही है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आम आदमी बीमा स्वास्थ्य योजना को रक्षाबंधन के दिन प्रत्येक विधायक दस हजार बहनों को 12 रुपये प्रति व्यक्ति बीमा प्रीमियम का भुगतान करके इस योजना से जोडेगा.
कार्यकारिणी की बैठक को राजस्थान प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सम्बोधित किया.कार्यकारिणी की बैठक में राजनैतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और आगे की योजना के बारे में चर्चा की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement