10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाला : पत्रकार अक्षय सिंह के परिजनों ने मध्यप्रदेश सरकार की मदद ठुकराई

नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले की छानबीन में जुटे पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के पांच दिन बाद आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में उनके परिजनों से मुलाकात की. दिवंगत पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश सरकार से किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया है, […]

नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले की छानबीन में जुटे पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के पांच दिन बाद आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में उनके परिजनों से मुलाकात की. दिवंगत पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश सरकार से किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया है, हालांकि उन्होंने मांग की है कि अक्षय की मौत की वजह का पता लगाने के लिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए चौहान की मुलाकात के बाद अक्षय की बहन ने कहा, मुख्यमंत्री ने मप्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने धन संबंधी मदद के अलावा मुझे दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में नौकरी की पेशकश की. अक्षय की मां ने कहा कि परिवार को किसी चीज की जरूरत नहीं है लेकिन इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, जब वह घर से निकला था तो पूरी तरह स्वस्थ, फिट और ठीक था. अचानक क्या हो गया कि उसकी रहस्यमयी मौत हो गयी. हमें किसी मदद की जरूरत नहीं है, लेकिन हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं ताकि मेरे बेटे की मौत की वजह के बारे में पता हो सके. दिवंगत पत्रकार की बहन ने कहा, मुख्यमंत्री सुबह 8:50 बजे हमारे घर पहुंचे और करीब 9:05 बजे यहां से गये. उन्होंने अपना दुख और संवेदनशीलता प्रकट की.

परंतु आखिरकार वह नेता हैं और हमें उनको काम से परखने की जरूरत है. दिल्ली के एक प्रमुख समाचार चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार अक्षय की पिछले दिनों झबुआ में रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गयी थी. वह उस लडकी के मां-बाप का साक्षात्कार लेने गए थे जिसका नाम व्यापमं घोटाले में आने के बाद रेल पटरी के निकट उसका शव मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें