33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में

Top women Leaders: सियासत में महिला नेत्रियों का प्रभाव बड़ा प्रभावी रहा है. महिला दिवस के अवसर आपको दुनिया की पांच सबसे ताकतवर महिला नेत्रियों के बारे में.

Top women Leaders: 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. आइए आज आपको कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में बताते हैं जिनका राजनीतिक जीवन का लोहा पूरी दुनिया मानती थी.

इंदिरा गांधी
राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में 6

इंदिरा गांधी को दुनिया की सबसे ताकतवर और लोकप्रिय महिला नेता माना जाता है. इंदिरा गांधी साल 1959 और 1960 में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही. इसके बाद साल 1966 से 1977 तक देश की प्रधानमंत्री भी रहीं फिर 1980 से 1984 तक एक बार फिर देश की कमान संभाली.

मार्गरेट थैचर
राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में 7

ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री, मार्गरेट थैचर को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. वह 1979 से 1990 तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं, जो कि एक रिकॉर्ड था. थैचर ने फ़ॉकलैंड युद्ध में अर्जेंटीना के खिलाफ जीत हासिल कर देश की प्रतिष्ठा को ऊंचा किया था. उनके नेतृत्व ने ब्रिटेन को आर्थिक सुधारों के रास्ते पर अग्रसर किया और वैश्विक राजनीति में एक मजबूत स्थान दिलाया.

मार्गरेट थैचर 1
राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में 8

इजरायल की पहली महिला प्रधानमंत्री गोल्डा मेयर थीं. उन्होंने 1969 से 1974 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. 1956 में उन्होंने विदेश मंत्री का पद भी संभाला था. 1973 में योम किप्पुर युद्ध के दौरान उनका नेतृत्व बेहद प्रभावशाली था, जिसमें इजरायल ने जीत हासिल की और उन्हें आयरन लेडी की उपाधि दी गई. गोल्डा मेयर का कार्यकाल इजरायल की राजनीति और इतिहास में महत्वपूर्ण था.

मार्गरेट थैचर 2
राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में 9

बांग्लादेश की प्रमुख नेता और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया. वह बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं और उन्होंने 1996 से 2001 और फिर 2009 से 2024 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. शेख हसीना ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी नीतियों ने बांग्लादेश को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत आर्थिक और राजनीतिक ताकत बनाया.

एंजेला मर्केल
राजनीति की वो 5 महिला चेहरे, जिनका लोहा मानती है दुनिया, आइए जानते हैं इनके बारे में 10

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का नाम दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला नेताओं में लिया जाता है. मर्केल ने 2005 से 2021 तक जर्मनी की चांसलर के रूप में कार्य किया और जर्मनी की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारते हुए यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई. वह जर्मनी की चांसलर बनने वाली पहली महिला थीं और उनका नेतृत्व वैश्विक राजनीतिक परिदृश्य पर गहरा असर छोड़ने वाला था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें