नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के हाल के एक विज्ञापन को लेकर उस पर हमला करते हुये स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव ने आज आप सरकार पर ऐसे साधनों का सहारा लेकर राजनीतिक भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. यादव ने कहा कि ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद सरकार एक व्यक्ति का महिमा मंडन करने में जनता का धन इस्तेमाल कर रही है.
Advertisement
आप के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर किया तीखा हमला
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के हाल के एक विज्ञापन को लेकर उस पर हमला करते हुये स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव ने आज आप सरकार पर ऐसे साधनों का सहारा लेकर राजनीतिक भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. यादव ने कहा कि ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद […]
उन्होंने कहा, यह एक तरह का राजनीतिक भ्रष्टाचार है क्योंकि इसमें जनता के धन का इस्तेमाल किया गया है. यहां पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, नयी तरह की राजनीति करने का वादा करके आप सत्ता में आयी. लेकिन इस तरह के विज्ञापन से वह मायावती और जयललिता सरकार की श्रेणी में शामिल हो रही है. पिछले सप्ताह स्वराज अभियान के एक अन्य नेता और वकील प्रशांत भूषण ने कई ट्वीट के जरिए कहा था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद यह विज्ञापन धन के भद्दे दुरुपयोग और केजरीवाल की अपरिपक्वता को दर्शाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement