सिलचर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक महान अर्थशास्त्री बताया, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक दिशा प्रदान की.ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मोदीजी एक महान अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक दिशा दी, जिसे उनसे पहले के कद्दावर अर्थशास्त्री अंजाम देने में विफल रहे थे. प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एक घंटे की क्लास लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी का मजाक बनाए जाने की पृष्ठभूमि में ईरानी का यह बयान आया है.
लेटेस्ट वीडियो
स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महान अर्थशास्त्री बताया
सिलचर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक महान अर्थशास्त्री बताया, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक दिशा प्रदान की.ईरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मोदीजी एक महान अर्थशास्त्री हैं. उन्होंने राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक दिशा दी, जिसे उनसे पहले के कद्दावर अर्थशास्त्री अंजाम […]
Modified date:
Modified date:
राहुल ने कल एनएसयूआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा था, मनमोहन सिंह ने कहा था कि अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह से एक घंटे की पाठशाला ली. उन्होंने यह समझने की कोशिश की कि अर्थव्यवस्था कैसे चलायी जाती है क्योंकि वह इसे समझ नहीं पा रहे हैं. हो सकता है कि मनमोहन सिंह उन्हें यह समझा सकें. मैं उनसे पुछूंगा.
स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में भाजपा के पिछले एक साल के शासनकाल में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जैसी योजनाओं को पेश कर आम आदमी के बीच विश्वास पैदा किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
