नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लोकसभा में बयान देंगे. गौरतलब है कि गृह मंत्री राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने एक लिखित जबाब में कहा था कि दाउद के बारे में सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है इसके बाद से सरकार की किरकिरी हो गयी.
Advertisement
गृह मंत्री राजनाथ सिंह दाउद इब्राहिम के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में बयान देंगे
नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लोकसभा में बयान देंगे. गौरतलब है कि गृह मंत्री राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने एक लिखित जबाब में कहा था कि दाउद के बारे में सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है इसके बाद से सरकार की किरकिरी हो गयी. […]
मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दाउद को को सौंपने की मांग भारत सरकार पाकिस्तान से कर चुकी है. गृह राज्यमंत्री के इस अजीबोगरीब बयान से सरकार बैकफुट पर आ गयी. इस बयान से काफी विवाद पैदा हो गया .विपक्षी दलों ने सरकार के इस बयान की निंदा की.
गौरतलब है कि सरकार लम्बे समय से यह कहती आ रही है कि दाउद पाकिस्तान में है. भारत की सरकार पाकिस्तान से कई बार दाउद को सौंपने की मांग कर चुकी हैं.गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि इस मुद्दे पर जल्द ही बयान देंगे. उन्होंने कहा कि दाउद के ठिकाने के बारे में सरकार को कोई भ्रम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement