नयी दिल्लीः कांग्रेस ने सदन में आज एक बार फिर उन बयानों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जिसे लेकर पहले ही जोरदार हंगामा हो चुका है. इन बयानों के कारण भाजपा के कई सांसदों को सदन के पटल पर अपने बयान को लेकर खेद जताना पड़ा है.
Advertisement
भाजपा के बड़बोले बयानों पर कांग्रेस ने फिर की सरकार को घेरने की कोशिश
नयी दिल्लीः कांग्रेस ने सदन में आज एक बार फिर उन बयानों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जिसे लेकर पहले ही जोरदार हंगामा हो चुका है. इन बयानों के कारण भाजपा के कई सांसदों को सदन के पटल पर अपने बयान को लेकर खेद जताना पड़ा है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने […]
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन बयानों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आप के नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं वह देश को बांटने वाला है. कभी कोई नेता नसबंदी की मांग कर रहा है तो कोई किसी के रंग रूप या जाति पर निशाना साध रहा है. आपकी तरफ से ही यह देश को तोड़ने वाली बात है. शिवसेना नेता संजय राउत के उस बयान पर भी कांग्रेस ने निशाना साधा जिसमें परिवार नियोजन को मुसलमानों के लिए अनिवार्य बनाने की बात कही गयी थी. कांग्रेस ने पूछा कि ऐसा क्यों होता है कि किसी वर्ग से मतदान के अधिकार को छिनने की बात की जाती है. इस तरह के बयान कबतक आते रहेंगे. इस तरह के बयानों पर रोक लगाना और उन सांसद या नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करना बेहद जरूरी है.
कांग्रेस के इन सवालों को जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सरकार कभी भी वैसे बयानों का समर्थन नहीं करती जो देश को बांटने की बात करती है. हमने जाति, वर्ग या समुदाय के नाम पर देश को बांटने वालों का सदन के बाहर और सदन के अंदर समर्थन नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement