17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया विमान के कॉकपिट में पायलट और को-पायलट भिड़े !

जयपुर से दिल्ली जानेवाली एयरबस ए-320 फ्लाइट की उड़ान भरने से पहले कॉकपिट में पायलट और सहायक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि को-पायलट और पायलट में तनातनी पैदा हो गई थी. को-पायलट ने अपने पायलट को अपमानित भी किया और उनकी पिटाई भी कर डाली. लेकिन […]

जयपुर से दिल्ली जानेवाली एयरबस ए-320 फ्लाइट की उड़ान भरने से पहले कॉकपिट में पायलट और सहायक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि को-पायलट और पायलट में तनातनी पैदा हो गई थी. को-पायलट ने अपने पायलट को अपमानित भी किया और उनकी पिटाई भी कर डाली. लेकिन वहीं एयर इंडिया के प्रवक्‍ता का कहना है कि दोनों के बीच सिर्फ कहा-सुनी हुई थी और बाद में यह मामला सुलझ गया था.

वहीं टाइम्‍स् ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कमांडर ने को-पायलट से फ्लाइट की जरूरी चीजों को लिखने को कहा था. इसमें सवार यात्रियों की संख्या, उड़ान के वक्त वजन और ईंधन की जानकारी शामिल होती है. इसे एक ट्रिम शीट पर लिखा जाता है और पायलट इसे उड़ान के दौरान इसे अपने सामने रखता है.

इस बात को लेकर को-पायलट को गुस्‍सा आ गया और उसने कैप्टन की पिटाई शुरू कर दी. इसकी शिकायत जयपुर में की जा सकती थी लेकिन इस कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी जो यात्रियों के लिए मुसीबतों का सबब बनती. प्रवक्‍ता ने आगे बताया कि,’ कैप्टन ने दिल्ली में फ्लाइट को लैंड करने के बाद एयर इंडिया के मूवमेंट कंट्रोल के साथ लॉग एन्ट्री की और फिर अगली उड़ान के लिए निकल गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें