19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाट आरक्षण रद्द किये जाने के विरोध में प्रदर्शन, जाम रहा यमुना एक्सप्रेस-वे

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जाट आरक्षण रद्द होने का मामला गरमाता जा रहा है. आज 10.30 बजे जाटों ने आगरा से दिल्ली जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर डटे रहे जिससे यातायात प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि 23 साल के […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जाट आरक्षण रद्द होने का मामला गरमाता जा रहा है. आज 10.30 बजे जाटों ने आगरा से दिल्ली जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर डटे रहे जिससे यातायात प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि 23 साल के लंबे इंतजार के बाद मिले इस विशेष दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रोक लगा दी है. कोर्ट ने साफ कहा है कि आरक्षण का अधिकार सामाजिक नहीं होना चाहिए.

वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा केंद्र की नौकरियों में जाट आरक्षण रद्द किए जाने के एक दिन बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आज कहा कि राजग सरकार ने अदालत में मजबूती से आरक्षण का समर्थन नहीं किया. भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, ‘‘यह राजग सरकार की कमजोर दलीलों की वजह से हुआ कि न्यायालय ने जाट आरक्षण रद्द कर दिया.’’

सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के लाभों के लिए जाटों को केंद्रीय अन्य पिछडा वर्ग सूची में शामिल करने के लिए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को कल निरस्त कर दिया था. टिकैत ने कहा कि सरकार को जाट समुदाय को आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने चाहिए क्योंकि यह उनके उत्थान के लिए आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें