15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका से भारत लौटने के पहले पीएम मोदी ने उबाला दूध

कोलंबो/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को श्रीलंका का दो दिवसीय दौरा खत्म करके स्वदेश लौट गये हैं. श्रीलंका के जाफना में उन्होंने कल बेघरों को घर उपलब्ध कराया. अपने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने जाफना की परंपरा के अनुसार दूध उबाला. किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 25 वर्ष में श्रीलंका का यह पहला […]

कोलंबो/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को श्रीलंका का दो दिवसीय दौरा खत्म करके स्वदेश लौट गये हैं. श्रीलंका के जाफना में उन्होंने कल बेघरों को घर उपलब्ध कराया. अपने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने जाफना की परंपरा के अनुसार दूध उबाला. किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 25 वर्ष में श्रीलंका का यह पहला दौरा था.अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देशों की सुरक्षा ‘‘अविभाज्य’’ है. उन्होंने शांति एवं मेलमिलाप की ‘‘नई यात्रा’’ में तमिलों को समानता, न्याय एवं गरिमा का जीवन प्रदान करने की वकालत की.

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे मोदी की विदाई के समय हवाई अड्डे पर मौजूद थे. तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कल मोदी जाफना का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. श्रीलंका से पहले मोदी सेशेल्स और मारिशस भी गये थे. प्रधानमंत्री ने गृह युद्ध के समय बेघर हुए तमिलों को 27 हजार से अधिक नये घर सौंपे. मोदी से पहले युद्ध प्रभावित इस क्षेत्र में वर्ष 2013 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दौरा किया था.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से मुलाकात की. यह मुलाकात भारतीय उच्चायोग परिसर में स्थित इंडिया हाउस में मोदी की श्रीलंका यात्रा के अंतिम दिन हुई. बैठक राजपक्षे द्वारा लगाये गये इन आरोपों की पृष्ठभूमि में हुई है कि जनवरी में हुए चुनाव में उनकी अपमानजनक हार के पीछे अमेरिका एवं यूरोपीय देशों का हाथ था. राजपक्षे ने हांगकांग के साउथ चाइना मार्निग पोस्ट को दिये एक साक्षात्कार में भारत एवं अमेरिका के खिलाफ आरोप लगाये थे तथा कहा था कि दोनों देशों ने उन्हें हराने के लिए खुलेआम अपने दूतावासों का प्रयोग किया था. मोदी एवं राजपक्षे की आज की मुलाकात का ब्यौरा सामने नहीं आया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने दोनों नेताओं की भेंट की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘पिछले चार दिनों में तीन देशों की यात्रा के दौरान 40 से अधिक मुलाकात की श्रृंखला में अंतिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के साथ मुलाकात.’’ मोदी ने यहां श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की और विकास संबंधी सहयोग के अवसरों के बारे में विचार विमर्श किया. प्रधानमंत्री के सम्मान में उच्चायोग में एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया, जहां मोदी ने अतिथियों से बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें