जयपुर : आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई ने राज्य इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण के समर्थन में बयान देने के बारे में अनभिज्ञता व्यक्त की है. इसके साथ ही आप प्रवक्ता मुल्क राज ने कहा कि प्रदेश इकाई अरविन्द केजरीवाल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के साथ है.
मुल्कराज ने शुक्रवार देर रात कहा कि उन्हें आप की प्रदेश इकाई के कार्यकर्ताओं के एक गुट द्वारा योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण का समर्थन किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों नेताओं को लेकर किये गये निर्णय का कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने के बारे में भी अनभिज्ञता व्यक्त की.