नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन में दिये गए अपने अभिभाषण में भाजपा के जुडे तीन दिग्गज नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत किया.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में ही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था, ‘ भारत की सबसे बडी शक्ति इसकी समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत है’. ’’ उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता का मूल मंत्र सर्वजन हिताय अर्थात सबकी भलायी है.

