नयी दिल्ली : इन दिनों पूरे देश में आईएएस अधिकारी माफिया के निशाने पर हैं. उत्तर प्रदेश में दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद हिमाचल प्रदेश में एक आईएएस को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गयी है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में खनन माफियाओं नेआईएएस युनूस खान की हत्या करवाने की कोशिश की है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम यूनुस खान अब तक करीब तीन सौ चालान कर एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूल चुके हैं. वह टीम सहित नालागढ़ के साथ लगती पंजाब की सीमा पर औचक निरीक्षण के लिए निकले थे.
इस दौरान उन्होंने सरसा नदी के पुल पर खनन सामग्री ले जा रहे दो टैक्टरों को रोकना चाहा. एक वाहन भाग निकला. इस पर यूनुस ने दूसरे ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू कर दिया. टैक्टर चालक ने उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारकर उन्हें कुचलने की कोशिश की.