नयी दिल्ली : हैदराबाद के एक अंगरेजी समाचार पत्र ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ के अध्यक्ष टी वेंकटरमण रेड्डी को आज सीबीआइ ने केनरा बैंक के 357 करोड रुपये का ऋण कथित रूप से नहीं चुकाने को लेकर गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी उसकी ओर से इस संबंध में कंपनी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड के खिलाफ जुलाई 2013 में केनरा बैंक, बेंगलुरु की शिकायत पर दर्ज एक मामले में की गयी.
एजेंसी ने वेंकटरमण रेड्डी के खिलाफ 2013 में कथित धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का एक मामला दर्ज किया था. बैंक ने कंपनी की ओर से लिये गए कर्ज की शर्तों में बदलाव करने से इनकार कर दिया जिसे चुकाया नहीं गया था. सूत्रों ने कहा कि रेड्डी को सीबीआइ की एक टीम ने थोड़े समय पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया था. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी विनायक रवि रेड्डी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.