27 लीटर विदेशी व 90 लीटर देसी व दो बाइक बरामद
लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों से देसी व विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर व चार शराबी को गिरफ्तार को किया गया. इस दौरान दो बाइक भी बरामद किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से झारखंड राज्य के बोकारो जिला के हरला शिव मंदिर सेक्टर 8डी निवासी कुंदन चौधरी के पुत्र दीपक कुमार को एक बाइक पर सवार 27 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक से लाखोचक वार्ड नंबर 8 निवासी वंशराज यादव के पुत्र साहेब कुमार व जवाहर यादव के पुत्र लव कुमार को एक बाइक पर सवार 90 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. इसकेअलावा बन्नूबगीचा दोकरिया से दाढ़ीसीर निवासी मरूवन यादव के पुत्र विकाश कुमार व बड़हिया से बीरूपुर मुज्जफरा निवासी शंकर चौधरी के पुत्र इंद्रजीत चौधरी, गुज्जू राय के पुत्र कुंदन कुमार व बेगूसराय महेंद्रपुर निवासी शत्रुध्न सिंह के पुत्र मुरारी सिंह को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———————————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

