17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने भाजपा को झूठा बताया, कहा- कहां गए ”आम आदमी” के 15 लाख

नयी दिल्ली : भाजपा अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए वादों के पूरा नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के साथ धोखा किया है. भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के […]

नयी दिल्ली : भाजपा अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए वादों के पूरा नहीं होने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के साथ धोखा किया है.

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के उस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हमला किया है जिसमें उन्होंने काला धन वापस लाने वाले बयान को जुमला बताया है. सुरजेवाला ने कहा भाजपा अध्यक्ष के बयान ने पूरे देश को अघात पहुंचा है. इससे विश्वासघात की भावना लोगों में पैदा हुई है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के इस तरह के बयान से भाजपा की मंशा जाहिर हो गई है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो राजनीतिक अवसरवादिता और सफेद झूठ पर जिंदा है. पीएम मोदी को आगे आकर अपने चुनावी जुमले और विश्वासघात के लिए 125 करोड़ भारतीयों से माफी मांगना चाहिए.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वे काला धन देश में वापस लायेंगे और हर परिवार को इसका फायदा देंगे. हर परिवार के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा किये जायेंगे. लेकिन सत्ता में आने के 8 महीने बीत जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष शाह पीएम के इस बयान से पलट गए हैं और कह रहे हैं कि पीएम मोदी ने इस तरह का कोई वादा नहीं किया था.

इससे पहले भी कई राजनीतिक दल नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए इस वादे पर सवाल उठा चुके हैं. काला धन एनडीए सरकार की गले की फांस बन चुका है. अब देखना है कि कांग्रेस के इस सवाल का भाजपा कैसे जवाब देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें