नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल को उनके उस कथित भाषण पर चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि वह भाजपा और कांग्रेस से पैसे लें लें लेकिन वोट सिर्फ आप को दें. पिछले तीन दिनों के अंदर केजरीवाल को चुनाव आयोग का यह दूसरा नोटिस है.
चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा कि उत्तम नगर में 18 जनवरी को एक आम सभा के दौरान दिया गया भाषण जनप्रतिनिधित्व कानून के उपयुक्त धाराओं के तहत रिश्वतखोरी के चुनावी अपराध के लिए उकसाने और बढावा देने के समान है.
केजरीवाल के जिस भाषण को लेकर आयोग ने उन्हें यह नोटिस दिया है उसमें केजरीवाल ने कहा था, यह चुनाव का समय है. जब भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोग पैसे दें तो इनकार न करें, उनसे पैसे ले लें….किसी ने 2जी घोटाले से पैसे लूटे हैं तो किसी ने कोयला घोटाले से पैसे लूटे हैं.
उन्होंने कहा, दोनों पार्टियों से पैसे लें लेकिन वोट ‘आप’ को दें. इस बार हम उन्हें बेवकूफ बनाएंगे. वे पिछले 65 साल से हमें ठगते रहे हैं. अब हमारी बारी है. आयोग ने कहा कि उसकी प्रथम दृष्टया यह राय है कि यह बयान देकर केजरीवाल ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है. दिल्ली में सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां चुनाव आचार संहिता लागू है.
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को गुरुवार को शाम चार बजे तक इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है, अन्यथा आयोग उन्हें बिना कोई सूचना दिये इस संबंध में निर्णय करेगा. दिल्ली में 12 जनवरी से चुनाव आचार संहिता लागू है उसी दिन चुनाव आयोग ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की थी. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए सात फरवरी को मतदान होना है.
आयोग ने कहा कि उसे इस बारे में राजनीतिक दलों से शिकायतें मिली थी जिसके बाद उसने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भाषण की सीडी सौंपने को कहा था. गौरतलब है कि कांग्रेस ने कल केजरीवाल की उक्त टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था और इस कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की थी.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 17 जनवरी को अरविन्द केजरीवाल को उनकी उस टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा राजधानी में सांप्रदायिक हिंसा भडकाने का प्रयास कर रही है. आयोग ने केजरीवाल को आज तीन बजे तक इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा था.