ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि फिल्म को देखकर कुछ समुदाय को आपत्ति हो सकती है और इससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. हालांकि गुरमीत राम रहीम सिंह ने हरियाणा के गुड़गांव में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनकी फिल्म किसी धर्म पर निशाना नहीं साधती.
Advertisement
पंजाब में शांति भंग होने का हवाला देकर राम रहीम की फिल्म पर बैन
चंडीगढः राम रहीम की विवादित फिल्म मेसेंजर ऑफ गॉड के प्रदर्शन पर पंजाब में प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक वहां शांति भंग होने का हवाला देकर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसी सूचना है कि […]
चंडीगढः राम रहीम की विवादित फिल्म मेसेंजर ऑफ गॉड के प्रदर्शन पर पंजाब में प्रतिबंध लगा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक वहां शांति भंग होने का हवाला देकर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि फिलहाल सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन ऐसी सूचना है कि इसको लेकर एक मीटिंग चल रही है जिसके बाद से इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है और संबंधित जिलों के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर अपने-अपने जिलों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये जा सकते हैं.
गौरतलब है कि अपीलीय फिल्म प्रमाणन न्यायाधिकरण द्वारा फिल्म मेसेंजर ऑफ गॉड के लिए रिलीज का रास्ता साफ किये जाने के आदेश के बाद ही पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. यह फिल्म गुरमीत राम रहीम सिंह पर आधारित है.
इस फिल्म के प्रदर्शन पर उस वक्त राजनीति गरम हो गयी जब सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष समेत नौ लोगों ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. लीला सैमसन ने उस वक्त इस्तीफा दे दिया था जब उन्हें पता चला कि न्यायाधिकरण ने सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को रोक कर रखे जाने के बावजूद उसे मंजूरी दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement