10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थरुर ने मीडिया को आडे हाथो लिया, PM मोदी की तारीफ की

कोलकाता: करीब एक साल पहले अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद लगातार मीडिया की नजरों में रहे कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने गुरूवार को मीडिया को आडे हाथ लेते हुए कहा कि सुनंदा की मौत के मुद्दे पर उन्हें ‘‘दिन-रात बदनाम किया जा रहा’’ है. सुनंदा की मौत से जुडे किसी सवाल का […]

कोलकाता: करीब एक साल पहले अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद लगातार मीडिया की नजरों में रहे कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने गुरूवार को मीडिया को आडे हाथ लेते हुए कहा कि सुनंदा की मौत के मुद्दे पर उन्हें ‘‘दिन-रात बदनाम किया जा रहा’’ है.
सुनंदा की मौत से जुडे किसी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए थरुर ने कहा कि चौबीसों घंटे चलने वाले न्यूज चैनलों और ‘ब्रेकिंग न्यूज’ एवं ‘टीआरपी’ के दबाव की वजह से हमेशा सनसनी पैदा करने की कोशिश की जाती है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘मीडिया में मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मुङो दिन रात बदनाम किया जा रहा है.’’
दूसरी ओर शशि थरुर ने लोकसभा चुनाव में उनके जीतने के बाद उन्हें बधाई देने को लेकर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके बीच ‘तीखी’ तकरार के बाद उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी.इसके साथ ही मोदी सरकार की आलोचना करते हुए थरुर ने कहा कि बयानबाजी और हकीकत में बडा अंतर है. थरुर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले को लेकर मीडिया को निशाने पर लिया और उसे ‘गैर जिम्मेदार’ करार दिया.

एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव में ‘इंडिया शास्त्र’ नामक अपनी पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर थरुर ने कहा, ‘‘मैंने उनसे (मोदी) उम्मीद नहीं की थी कि वह मुझ तक पहुंचेंगे और इसीलिए मैं बहुत प्रभावित हुआ.’’ प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी की ओर से सुनंदा को लेकर की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान था क्योंकि मोदी ने इससे पहले अपने किसी विरोधी के साथ सुलह का कोई संकेत नहीं दिखाया था. उन्होंने मेरी पत्नी के बारे में कुछ कहा था उसके तीन से आठ महीने पहले उनके एवं मेरे बीच तकरार हुई थी.’’

मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था, ‘‘क्या गर्लफ्रेंड है. आपने कभी देखा है कि 50 करोड की गर्लफ्रेंड?’’ बाद में थरुर ने मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘‘मेरी पत्नी आपके काल्पनिक 50 करोड से अधिक कीमती है. वह बेशकीमती है.’’ पिछले दिनों स्वच्छता अभियान के लिए मोदी ने थरुर को नामांकित किया था और कांग्रेस सांसद ने इसको स्वीकार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें