17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के इन 26 देशों ने कोरोना वायरस को हराया, अब यहां COVID-19 के एक भी केस नहीं

दुनिया के 26 देश ऐसे (26 countries including New Zealand ) हैं जिसने कोरोना को हरा दिया है. वहां अब कोरोना के एक भी केस (defeated coronavirus ) नहीं हैं. उन 26 देशों में सबसे पहले न्यूजीलैंड का नाम आ रहा है. इस देश ने कोरोना को सबसे पहले हराने का गौरव हासिल किया है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया संकट में है. भारत में भी कोरोना की रफ‍्तार अब बढ़ चुकी है. लगातार लोग COVID-19 की चपेट में आ रहे हैं. एक ओर कोरोना का खौफ और दूसरी ओर देश में लगाये गये लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. हालांकि अब लॉकडाउन में बहुत हद तक छूट दे दी गयी है, जिससे बाजार में रौनक लौट चुकी है, लेकिन कोरोना के संक्रमण का खतरा अब अधिक बढ‍़ गया है.

इस बीच खबर आ रही है कि दुनिया के 26 देश ऐसे हैं जिसने कोरोना को हरा दिया है. वहां अब कोरोना के एक भी केस नहीं हैं. उन 26 देशों में सबसे पहले न्यूजीलैंड का नाम आ रहा है. इस देश ने कोरोना को सबसे पहले हराने का गौरव हासिल किया है.

Also Read: लद्दाख के तीन इलाकों से चीनी सैनिकों ने पीछे खींचा कदम, सैन्य अधिकारियों की बातचीत का दिखने लगा असर

न्यूजीलैंड के अलावा उन 26 देशों में आइले ऑफ मैन, फैरो आइलैंड, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मोंटेनेग्रो, मकाओ, एरित्री, तिमोर-लेस्टे, न्यू कैलेडोनिया, अरूबा, फ्रेंच पॉलीनेशिया, ग्रीनलैंड, टर्क्स एंड काइकोज, वैटिकन सिटी, मॉन्टसेराट, लाओस, फिजी, सेंट किट्स एंड नेविस, फाल्कलैंड आइलैंड्स, सेशेल्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, कैरीबियन नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, अंग्विला, सेंट बार्थ और सेंट पियरे मिक्वेलॉन शामिल हैं.

न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता कोरोना के खिलाफ जंग

न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से पूरी तरह छुटकारा पा चुका है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि देश में संक्रमित आखिरी व्यक्ति स्वस्थ हो गया है. इस खबर के बाद पूरे देश में खुशी है और इसके साथ ही 50 लाख की आबादी वाला न्यूजीलैंड पहला ऐसा देश बना जाएगा जहां फिर से फुटबॉल स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत होगा और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे.

Also Read: भारत में चीन से नहीं इन देशों से आया कोरोना वायरस, शोध में हुआ बड़ा खुलासा

देश में 17 दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया था. फरवरी के बाद से सोमवार को पहली बार ऐसा मौका आया जब सभी मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और अब देश में कोई भी संक्रमित नहीं है. देश में अब तक 300,000 जांच हो चुकी है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है. उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि फिलहाल के लिए हमने न्यूजीलैंड में वायरस के प्रसार को खत्म कर दिया है. हालांकि, आगे भी इसके लिए प्रयास जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दोबारा मामले सामने आएंगे लेकिन यह विफलता की निशानी नहीं होगी. यह इस वायरस की वास्तविकता है. लेकिन हमें पूरी तैयारी रखनी है.

दुनियाभर में कोरोना से अब तक 70 लाख संक्रमित

दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 70 लाख 39 हजार 918 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 4 लाख 4 हजार 396 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर है. दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका पर प्रभाव पड़ा है. अमेरिका में करीब 20 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें