15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर युद्ध के पहले जैसा माहौल, गोलीबारी तेज, पलायन शुरू

श्रीनगर से अनिल एस साक्षी गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कड़ी चेतावनी के बाद सीमा पार पाकिस्तानी सेना की असामान्य गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. सीमा के उस पार एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ताजा बंकर, सुरक्षा खाई और खंदकों का तेजी से निर्माण हो रहा है. एक अधिकारी ने […]

श्रीनगर से अनिल एस साक्षी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की कड़ी चेतावनी के बाद सीमा पार पाकिस्तानी सेना की असामान्य गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. सीमा के उस पार एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ताजा बंकर, सुरक्षा खाई और खंदकों का तेजी से निर्माण हो रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि यह युद्ध से पहले के माहौल जैसा है. सीमा पर तैनात सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाक ने अपनी दोहरी रक्षा पंक्ति को और मजबूत किया है. रक्षा खाईयों में उसने पानी भरना शुरू कर दिया है. एलओसी के कई सेक्टरों में भारी तोपखानों की तैनाती हो रही है. हालांकि, ये तोप अभी शांत हैं. लेकिन, अधिकारियों का मानना है कि पाक एक और कारगिल की तैयारी कर रहा है. सरकार का कहना है कि पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों को सीमा पार भेजने के लिए ये तैयारियां कर रहा है.

गोलीबारी तेज, पलायन शुरू

सीमा पर अकारण गोलीबारी से परेशान जम्मू सीमा और अन्य सीमाई क्षेत्रों के हजारों लोग गांव छोड़ कर सुरक्षित स्थलों की ओर जाने लगे हैं. शुक्रवार रात सवा नौ बजे से पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की गयी.

सेना पूरी तरह से तैयार

भारत की सीमा की सुरक्षा में तैनात हमारे जांबाज पाकिस्तान की हरकतों से जरा भी विचलित नहीं हैं. वे पड़ोसी देश की हर हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

भारत के पास विकल्प

पाक अधिकृत कश्मीर में बने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए अमेरिका की तर्ज पर जमीन से जमीन पर मार करनेवाले ‘पृथ्वी’ मिसाइल का उपयोग हो

सेना को सीमा पार आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को नेस्तनाबूद करने की खुली छूट मिले

सेना को बोफोर्स तोपों का खुल कर इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी जाये, ताकि एलओसी से 28 से 30 किमी की दूरी पर स्थित कुछ प्रशिक्षण केंद्रों पर मोर्टार से हमला किया जाये

मिराज-2000 तथा सुखोई विमानों के जरिये आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमले किये जायें

हर विकल्प की परिणति युद्ध

पाक की तैयारियों का भारत जिस रूप में जवाब देगा, उसकी परिणति युद्ध के रूप में ही सामने आयेगी. लगता है भारत भी इस बार इस समस्या को हल करने के मूड में है. इसलिए पाक को चेतावनी और सीमा की रक्षा में जुटे जवानों को पड़ोसी देश की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है.

पाकिस्तान ने सेक्टर लेवल मीटिंग रद्द की

सियालकोट/इसलामाबाद. पाकिस्तान ने भारत के साथ सेक्टर कमांडर लेवल मीटिंग गुरुवार को रद्द कर दी. पाकिस्तानी न्यूज चैनलों ने खबर दी है कि बीएसएफ की गोलीबारी में दो पाक रेंजरों के मारे जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. पाक का दावा है कि बीएसएफ ने इन्हें फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया और बाद में गोली मार दी. वहीं, चेनाब रेंजर्स का आरोप है कि बीएसएफ नागरिक आबादी को निशाना बना रहा है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज से कहा है कि वह भारत सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें