श्रीनगर : निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज रात स्पष्ट रुप से कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और भाजपा के बीच कोई ‘समझौता नहीं’ हुआ है या कोई ‘चर्चा’ नहीं चल रही.
उमर ने ट्विटर पर यह बात ऐसे वक्त कही है जब ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि नेकां जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा को समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेकां समझौता के बारे में कई तरह की खबरें चल रही हैं. पर मैं कह रहा हूं कि जहां तक संभव है. ..किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की चर्चा चल रही है.’’
एक अन्य ट्वीट में उमर ने उम्मीद जतायी कि पीडीपी, भाजपा और कांग्रेस में से कोई जल्द ही सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि पीडीपी..भाजपा..कांग्रेस में से कोई आगे बढेगी और जम्मू कश्मीर में जल्द सरकार बनाएगी…’’
