नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार ने 200 डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने के सरकार की पहल के बाद अब सरकार ने राजधानी की सड़कों पर चलने वाली नारंगी रंग की क्लस्टर बसों में इसी तरह की व्यवस्था करने की योजना बनायी है.
परिवहन विभाग के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी की बसों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की कार्य प्रणाली पर एक रिपोर्ट मिलने के बाद इस परियोजना पर कार्य किया जाएगा. वर्तमान में राजधानी में दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा नारंगी रंग की 1,324 क्लस्टर बसें संचालित की जा रही है.
जबकि डीटीसी करीब 4,900 बसों को संचालित कर रहा है. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘हम क्लस्टर बसों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहे हैं. अभी हम डीटीसी की 200 बसों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के संचालन पर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद सरकार उसी प्रकार से इस योजना पर आगे बढेगी’.
डीटीसी ने पायलट परियोजना के एक हिस्से के रुप में लोगों की खासकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. प्रत्येक बस में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
