17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांबाज बहनों को गणतंत्र दिवस पर सैल्यूट करेगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ : हरियाणा के रोहतक में रोडवेज बस में छेडछाड़ करने वाले मनचलों की धुनाई करने वाली बहनों को वहां की सरकार ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोनों बहनों को सम्मानित करेंगे. दोनों बहनें आरती और पूजा ने बीते सोमवार को छेड़खानी करने वाले […]

चंडीगढ : हरियाणा के रोहतक में रोडवेज बस में छेडछाड़ करने वाले मनचलों की धुनाई करने वाली बहनों को वहां की सरकार ने गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोनों बहनों को सम्मानित करेंगे.

दोनों बहनें आरती और पूजा ने बीते सोमवार को छेड़खानी करने वाले तीन मनचलों को चलती बस में जमकर पीटा. यह मामला प्रकाश में तब आया जब उन मनचलों की धुनाई की वीडियो वायरलहुआ. बाद में इसी वीडियो के वायरल होने के बाद उन लोगों की गिरफ्तारी हुई.

तीनों मनचलों की आर्मी में नौकरी में चयन हुआ है. उनकी इसमें ज्वायनिंग होने वाली है. उनके संबंधियों द्वारा इन बहनों पर दबाव डाल जा रहा है कि उनकी नौकरी को देखते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जाए. लेकिन दोनों का कहना है कि हम समझौता नहीं करेंगे. इनको किये की सजा मिलनी चाहिए.तीनों को छह दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कई राजनीतिक दलों ने भी इन दोनों बहनों की बहादुरी की तारीफ की. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वह इन लड़कियों की बहादुरी सम्मान करती हैं, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की यह बेहद निंदनीय है.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लड़कियों की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर कानून और पुलिस तब तक अंकुश नहीं लग सकती, जब तक लोग साथ खड़े नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि बस में मौजूद लोगों का रुख इस घटना में बेहद निंदनीय रहा.

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि वह इन बहादुर बच्चियों की बहादुर की तारीफ करती हैं. इस घटना में लोग और ड्राइवर-कंडक्टर मूकदर्शक बने रहे, यह बेहद गलत था.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार जब रामपाल पर इतना पैसा खर्च कर सकती है, तो फिर लड़कियों की सुरक्षा पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा सकता है.

क्या थी घटना

इसी माह 24 नवंबर को बीसीए फाइनल ईयर की छात्राएं आरती और पूजा कॉलेज से अपने गांव थानाखुर्द लौट रही थीं. तब हरियाणा रोडवेज की बस में तीन मनचलों ने मोबाइल नंबर लिखकर उनकी ओर चिट फेंकना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मनचलों ने हाथापाई शुरू कर दी. इस घटना के दौरान बस में बैठे लोग, ड्राईवर व कंडक्टर मूकदर्शक बने रहे. पूरी बस में सिर्फ एक गर्भवती महिला लड़कियों की तरफ से बोली. मनचलों ने उससे भी बदतमीजी की. जब दोनों बहनों से उनलोगों का यह रवैया नागवार गुजरा तो दोनों बहनें उनसे भिड़ गई. दोनों ने हाथ-पैरों के साथ-साथ बेल्ट से भी मनचलों को पीटा. बाकी यात्री तमाशा देखते रहे. एक महिला यात्री ने मोबाइल कैमरे से इसे शूट किया. वही वीडियो वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें