17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7 Upcoming Twist: नागिन 7 में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट, नागकुल की रानी का बड़ा ऐलान

Naagin 7 Upcoming Twist: नागिन 7 के आने वाले एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आने वाला है. नागकुल की रानी को लेकर बड़ा ऐलान होगा, जिससे कहानी नया मोड़ लेगी. ड्रैगन और नागिन के बीच महायुद्ध की आहट से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.

Naagin 7 Upcoming Twist: टीवी का लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ अपने दूसरे एपिसोड में कहानी को और गहराई देता नजर आया. जहां पहला एपिसोड रहस्य और परिचय तक सीमित था, वहीं एपिसोड 2 में रोमांस, खतरे और भविष्य के बड़े संघर्ष की झलक साफ दिखाई देती है. खास बात यह रही कि मेकर्स ने पुरवी (प्रियंका चाहर चौधरी) के नागिन बनने की प्रक्रिया को जल्दबाजी में नहीं दिखाया, बल्कि उसके दर्द और मानसिक संघर्ष पर फोकस किया.

आर्यमन करेगा अनंता को इग्नोर

एपिसोड की शुरुआत आर्यमन की पार्टी से होती है. अनंता (ईशा सिंह) उससे उसके अवॉर्ड फंक्शन के कपड़ों और असिस्टेंट की जरूरत को लेकर बात करने की कोशिश करती है, लेकिन आर्यमन उसे नजरअंदाज कर देता है. दूसरी ओर, अनंता और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखती हैं. इसी दौरान पुरवी और आर्यमन की मुलाकात होती है, जहां दोनों के बीच अजीब सा तनाव दर्शकों को कुछ अनकहे रिश्तों की ओर इशारा करता है.

जूनियर नागिन की एंट्री

अर्जुन की बात मानकर आर्यमन आखिरकार एक असिस्टेंट रखने को राजी हो जाता है. अनंता खुशी-खुशी पुरवी को बताती है कि उसे नौकरी मिल गई है. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकती. कुछ गुंडे दोनों पर हमला कर देते हैं. अनंता का अपहरण करने की कोशिश होती है और पुरवी को थप्पड़ तक झेलना पड़ता है. तभी एक जूनियर नागिन उनकी मदद के लिए आती है और अपने सर्प रूप में दुश्मनों पर हमला कर देती है.

नागकुल की रानी का आगमन

घटना के बाद पुरवी को होश आता है और वह बेहोश पड़ी अनंता को देखकर टूट जाती है. तभी मंदिर की घंटियों की आवाज उसे अपनी ओर खींचती है. एक अनजानी शक्ति के प्रभाव में वह बेहोश हो जाती है और एक सांप उसकी रक्षा करता है. वहीं उत्तरा नागिन घोषणा करती है कि नागकुल की रानी का आगमन हो चुका है.

आने वाले एपिसोड में होगी बड़ी लड़ाई

रात में चांदनी के असर से पुरवी को असहनीय पीड़ा होती है और वह पहली बार नागिन में बदल जाती है. अगली सुबह वह दर्द के बावजूद काम पर जाने का फैसला करती है. ऑफिस में जिम्मेदारियां उसे डरा देती हैं, लेकिन उससे भी बड़ा खतरा सामने आता है, जब आर्यमन के पिता परमीत यह खुलासा करते हैं कि उन्होंने पहले से ही नागिन की वापसी की आशंका में ड्रैगन को बुलाया है, क्योंकि नागिन ड्रैगन को हरा नहीं सकती.

एपिसोड का अंत साफ संकेत देता है कि आने वाले समय में एक बड़ा युद्ध तय है.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel