श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में उरी 2 बिजली परियोजना में सुबह आठ बजे आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यह आग सार्ट शर्किट के कारण लगी है जिसे बुझाने का कार्य जारी है. आग लगने के बाद सुरंग में फंसे लोगों को निकाला गया. इस परियोजना का उद्घाटन जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
बारामुला के उपायुक्त फारुक अहमद लोन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उरी 2 बिजली परियोजना स्थल पर आज तडके आग लग गई. उरी और बारामुला जिला मुख्यालय से दमकल गाडियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया है. लोन ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
एनएचपीसी ( राष्ट्रीय जल विद्युत निगम ) के एक अधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. एनएचपीसी 240 मेगावट की इस परियोजना का परिचालन कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने का कारण ट्रांसफर्मर में गडबडी बताया जा रहा है. हालांकि आग बुझने के बाद जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वास्तव में क्या गलती हुई.’’
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भूमिगत बिजली परियोजना से धुंआ निकल रहा था और आग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के कर्मियों के परिसर में प्रवेश करने के प्रयास अब तक सफल नहीं हो सके हैं.अधिकारी ने कहा, ‘‘परियोजना परिसर से काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा है. अंदर प्रवेश करने के प्रयासों में अभी सफलता नहीं मिली है.’’