13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर चुनाव : निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की

जम्मू : निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू कश्मीर विधानसभा के पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी. 25 नवंबर को पहले चरण के तहत 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा जो बांदिपोरा, कश्मीर घाटी के गंदरबल, कारगिल , लद्दाख क्षेत्र के लेह तथा जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड […]

जम्मू : निर्वाचन आयोग ने आज जम्मू कश्मीर विधानसभा के पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी.

25 नवंबर को पहले चरण के तहत 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा जो बांदिपोरा, कश्मीर घाटी के गंदरबल, कारगिल , लद्दाख क्षेत्र के लेह तथा जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड , डोडा तथा रामबन में फैली हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमंग नरुला ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘ अधिनियम की धारा 27 की उपधारा (2 ) के अनुरुप भारतीय निर्वाचन आयोग की सिफारिश के अनुसार, जम्मू कश्मीर राज्य के राज्यपाल 15 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन का आह्वान करते हैं.’’

प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सरांगल ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख पांच नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर को की जाएगी तथा दस नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.उन्होंने आगे बताया कि मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. सारंगल ने बताया, ‘‘ भारतीय निर्वाचन आयोग ने विशेष तारीखों पर प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे का समय तय किया है.’’

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया था जो पिछले माह आयी भीषण बाढ में भारी तबाही झेल चुका है. यहां पांच चरणों में 25 नवंबर, 2 , 9 , 14 और 20 दिसंबर को चुनाव की घोषणा की गयी. राज्य सरकार ने सुचारु रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों की 565 कंपनियां मांगी हैं.

पहले चरण में गुरेज, बांदीपोरा, सोनावाडी, कंगन, गंदरबल, नुब्रा, लेह, कारगिल, जंस्कार, किश्तवाड, इंद्रवाल, डोडा , भद्रवाह , रामबन और बनिहाल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वर्ष 2008 के विधानसभा में कांग्रेस तथा नेशनल कांफ्रेंस को यहां सात सात तथा पीडीपी को एक सीट मिली थी. कश्मीर और जम्मू क्षेत्र की नौ नौ विधानसभा सीटों पर दो दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इनमें से उधमपुर में छह, बारामूला में पांच , अनंतनाग में चार तथा जम्मू क्षेत्र में तीन सीटें हैं.

दूसरे चरण के लिए सात नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और मतदान दो दिसंबर को होगा. तीसरे चरण के लिए मतदान नौ दिसंबर को होगा और इसमें बारामूला संसदीय क्षेत्र की बाकी सीत सीटों , मध्य कश्मीर के बडगाम की पांच सीटों और अनंतनाग की चार सीटों को कवर किया जाएगा. जम्मू कश्मीर की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 19 जनवरी को समाप्त होगा. राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. चौथे चरण के मतदान के लिए 19 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और मतदान 14 दिसंबर को होगा. इसमें प्रतिष्ठित श्रीनगर शहर की नौ विधानसभा सीटों, अनंतनाग की बाकी बची सात सीटों तथा जम्मू संसदीय क्षेत्र की दो सीटों को कवर किया जाएगा.

उधमपुर संसदीय क्षेत्र की पांच सीटों और जम्मू क्षेत्र की 15 सीटों पर पांचवें और अंतिम चरण में 20 दिसंबर को मतदान होगा. प्रदेश में चुनाव पूर्व किसी गठबंधन की संभावना से इंकार कर चुकी भाजपा ने कल कहा था कि वह सभी सभी 87 सीटों पर चुनाव लडेगी. भाजपा सांसद और जम्मू कश्मीर मामलों के पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा, ‘‘ हम किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेंगे और हम राज्य की सभी 87 सीटों पर उम्मीदवार खडा करने पर विचार कर रहे हैं. ’’ उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.

कांग्रेस की प्रदेश ईकाई ने भी कल कहा था कि वह भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज ने कहा, ‘‘उम्मीदवारों की घोषणा एक दो दिन में की जाएगी. हम इस पर काम कर रहे हैं.’’ हालांकि उन्होंने पार्टी के किसी गठबंधन में शामिल होने के संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें