25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बयानों के कारण विवादों में खट्टर कहा, बलात्कार के लिए लड़कियां जिम्मेदार

हरियाणा में चुनाव खत्म हुआ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी . मुख्यमंत्री के रूप में वादे के मुताबिक किसी गैर जाट नेता को मुख्यमंत्री चुना गया. लेकिन मनोहर लाल खट्टर अब पद संभालने से पहले ही अपने विचारों के कारण विवादों में आ गये हैं. खट्टर उन नेताओं में शामिल […]

हरियाणा में चुनाव खत्म हुआ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयी . मुख्यमंत्री के रूप में वादे के मुताबिक किसी गैर जाट नेता को मुख्यमंत्री चुना गया. लेकिन मनोहर लाल खट्टर अब पद संभालने से पहले ही अपने विचारों के कारण विवादों में आ गये हैं.

खट्टर उन नेताओं में शामिल हो गये जिन्होंने बलात्कार को लेकर विवादित बयान दिए हैं. उन्होंने बलात्कार के लिए सीधे- सीधे लड़कियों को खुद जिम्मेदार बता दिया है. इस बयान को लेकर शपथग्रहण से पहले ही खट्टर विवादों में आ गये है. सोशल मीडिया पर उनके बयान ने एक नये विवाद को शुरू कर दिया है.

खट्टर की यहां भी जमकर आलोचना की जा रही है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, शादी से पहले सेक्स एक दाग है. शादी के बाद ही सेक्स स्वीकार्य है और शादी से पहले सेक्स इसलिए होता है कि लड़कियों और लड़कों का दिमाग सही ट्रैक पर नहीं होता.
खट्टर यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, अगर कोई लड़की शालीन दिखने वाले कपड़े पहनती है तो कोई लड़का उसे गलत ढंग से नहीं देखेगा. यही नहीं, जब उनसे लड़कियों और लड़कों की आजादी के विकल्प के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप आजादी चाहते हैं तो फिर नंगे क्यों नहीं घूमते. स्वतंत्रता सीमित होनी चाहिए. छोटे-छोटे कपड़ों पर पश्चिम का प्रभाव है. हमारे देश की परंपरा में लड़कियों से शालीन कपड़े पहनने के लिए कहा गया है. उन्होंने खाप पंचायत के फैसलों की भी पैरवी करते हुए कहा, कुछ हद तक ये फैसले सही हैं, क्योंकि ये भारतीय संस्कृति का पालन करते हैं.
खट्टर के इस विचार के बाद विरोधियों को भाजपा की विचारधारा पर एक बार फिर हमला करने का मौका मिल गया है. खट्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब माना जाता है. दोनों ने मोटरसाइकिल में बैठकर गांव- गांव चाकर चुनाव प्रचार किया है. अब इस बयान से मोदी को भी घेरे में लेने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें