9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव:भाजपा के दो प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मैदान में उतारे जा रहे उम्मीदवारों में दो प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर हैं. इनमें से मोहित कम्बोज सर्वाधिक अमीर प्रत्याशी हैं और उनकी संपत्ति का मूल्य 353.53 करोड रुपये है. महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के समक्ष कम्बोज (30 वर्ष) ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें […]

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मैदान में उतारे जा रहे उम्मीदवारों में दो प्रत्याशी सर्वाधिक अमीर हैं. इनमें से मोहित कम्बोज सर्वाधिक अमीर प्रत्याशी हैं और उनकी संपत्ति का मूल्य 353.53 करोड रुपये है. महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के समक्ष कम्बोज (30 वर्ष) ने जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें उन्होंने 353.53 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति घोषित की है. उनके हलफनामे में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2003 में बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. वह शेयर और रीयल इस्टेट के कारोबार से जुडे हैं. वह डिंडोषी विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं.

राज्य विधानसभा के लिए किस्मत आजमा रहे 1,356 प्रत्याशियों में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी भी भाजपा के ही हैं. पार्टी के मंगल प्रभात लोढा :58: मालाबार हिल विधानसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित होना चाह रहे हैं और उनकी संपत्ति 198.61 करोड रुपये की है. विधि स्नातक लोढा निर्माण कारोबार से संबद्ध हैं. समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबु आजमी ने 156.11 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति घोषित की है. वह मानखुर्द सीट से चुनाव लड रहे हैं. माकपा के किदप्पिल नारायणन केशव ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी चुनाव आयोग के समक्ष घोषित संपत्ति का मूल्य सबसे कम है.

अंधेरी (वेस्ट) लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे 46 वर्षीय केशव ने 15,936 रुपये मूल्य की संपत्ति घोषित की है. पेशे से समाजसेवी केशव ने केरल से सेकंड्री स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपराध जगत से राजनीति का रुख कर चुके अरुण गवली की पुत्री गीता गवली अखिल भारतीय सेना के टिकट पर चुनाव लड रही हैं. बृहन मुंबई नगरनिगम में पार्षद गीता ने दसवीं कक्षा तक पढाई की है और उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी 1.29 करोड रुपये की संपत्ति की घोषणा की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 13.82 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति की घोषणा की है जबकि राकांपा नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने 38.83 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की है. राकांपा के एक अन्य नेता और राज्य के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल ने 21.91 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति घोषित की है. भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष 1.97 करोड रुपये मूल्य की संपत्ति घोषित की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel