26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गृह मंत्रलय ने 10 हजार एनजीओ को रिटर्न नहीं दाखिल करने पर थमाया नोटिस

नयी दिल्ली : सरकार के पैसे से चलने वाले झोलाछाप एनजीओ पर नरेंद्र मोदी सरकार नकेल कसने की तैयारी में है. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने विदेशी धन हासिल करने वाले 10000 से अधिक गैर सरकारी संगठनों को अनिवार्य रूप से सालाना रिटर्न दाखिल नहीं करने पर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2009 से 2012 […]

नयी दिल्ली : सरकार के पैसे से चलने वाले झोलाछाप एनजीओ पर नरेंद्र मोदी सरकार नकेल कसने की तैयारी में है. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने विदेशी धन हासिल करने वाले 10000 से अधिक गैर सरकारी संगठनों को अनिवार्य रूप से सालाना रिटर्न दाखिल नहीं करने पर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2009 से 2012 तक लगातार तीन साल के लिए रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जारी किए गए हैं.

गृह मंत्रलय ने एक नोटिस में कहा है कि रिकार्ड की जांच में पाया गया कि इन एनजीओ ने 2009-10, 2010-11 और 2011-12 के लिए अनिवार्य सालाना रिटर्न जमा नहीं कराया है. इन संगठनों को नोटिस जारी किए गए हैं. इन संगठनों से पूछा गया है कि तय समयावधि में रिटर्न दाखिल नहीं करने तथा विदेशी अंशदान नियमन नियमों के उल्लंघन के लिए विदेशी अंशदान नियमन कानून 2010 के तहत उनका पंजीरकण रद्द क्यों नहीं कर दिया जाए.

विदेश से धन पाने वाले जिन गैर सरकारी संगठनों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें सबसे अधिक 1441 आंध्रप्रदेश में हैं. इसके अलावा 1167 उत्तरप्रदेश में, 1108 तमिलनाडु में, 990 महाराष्ट्र में, 821 कर्नाटक में, 748 पश्चिम बंगाल, 655 बिहार में, 643 ओडिशा में, 538 केरल में, 400 दिल्ली में, 378 गुजरात में, 38 जम्मू कश्मीर में तथा 130 असम में हैं.

उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले ही आसूचना ब्यूरो की एक रपट में विदेशी धन पाने वाले कुछ एनजीओ द्वारा कथित रूप से ‘विकास विरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने की बात कही गयी थी. गृह मंत्रलय ने एनजीओ को अपनी आय, खर्च, बैलेंसशीट सहित अन्य ब्यौरा देने को कहा है. एफसीआरए के तहत पंजीबद्ध एनजीओ की संख्या 16 जुलाई 2014 तक 42,529 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें